UP: कॉलेज से लौट रही युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा ने बताया कि 20 वर्षीय छात्रा रोशनी की गोली मारकर उस वक्‍त हत्या कर दी गई, जब वह अपने घर पर जा रही थी. वह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
रोशनी की एक युवक ने गोली मारकर हत्‍या कर दी.
नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां परीक्षा देकर घर जा रही एक छात्रा को बाइक सवार दो युवकों ने दिनदहाड़े बीच चौराहे पर गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर तमंचा मौके पर छोड़कर भाग निकले. एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन और थाना एट पुलिस की अपराधी से हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक अपराधी घायल हो गया है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक अपराधी भाग निकला. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटरा तिराहे की है, बताया जा रहा है कि ऐंधा गांव की रहने वाली रोशनी अहिरवार (20) पुत्री मान सिंह अहिरवार सोमवार को एट में बने राम लखन पटेल महाविद्यालय में बीए की परीक्षा देने के लिए आई हुई थी. जब वह परीक्षा देने के बाद अपने घर वापिस जाने के लिए कोटरा तिराहे की ओर जा रही थी, तभी पल्सर बाइक पर सवार दो युवक तमंचा लेकर उसके पास पहुंचे, जिसमें एक युवक ने उसके सिर पर तमंचे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

200 मीटर की दूरी से मारी गोली
बदमाशों ने थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया. युवती के माता-पिता ने राज अहिरवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान राज अहिरवार निवासी जमरेही थाना कदौरा जनपद जालौन और उसके अज्ञात साथी के तौर पर हुई है. अभियोग में नामजद अभियुक्त राज अहिरवार उर्फ अतीश को सोमई के पास गिरफ्तार किया गया था. जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

Advertisement

वारदात के बाद निकाल दी थी बाइक की नंबर प्लेट 
वारदात के बाद अभियुक्त द्वारा अपनी शिनाख्त छिपाने के लिए घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट निकाल दी गयी थी. घटना में पहने कपड़े चिकासी बेतवा नदी में फेंक दिये गए थे. मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट ग्राम पचोखरा पुलिया के झाड़ियों में छुपा दी गई थी. 

Advertisement

पुलिस पर भी चलाई गोली
घटना में प्रयुक्त उक्त नंबर प्लेट और कपड़े की बरामदगी के लिए अभियुक्त राज अहिरवार को ले जाते समय पचौखरा पुलिया पर उतरते ही अभियुक्त राज उर्फ अतीश ने प्रभारी निरीक्षक की सरकारी पिस्टल छीन कर पुलिसकर्मियों पर फायर किया. बचाव में पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की. अभियुक्त राज के पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मेडिकल कॉलेज उरई भिजवाया है.

Advertisement

बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी मृतका
इस मामले में जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा ने बताया कि 20 वर्षीय छात्रा रोशनी की गोली मारकर उस वक्‍त हत्या कर दी गई, जब वह अपने घर पर जा रही थी. वह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. 

Advertisement

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
जमीन पर खून से लथपथ युवती और उसे देखते स्‍थानीय लोगों और पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व वाली सरकार की काफी आलोचना की जा रही है. युवती कॉलेज यूनिफॉर्म में है और उसके पास ही तमंचा देखा जा सकता है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है. दो दिन पहले ही प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन लोगों ने टीवी कैमरों के सामने गोली मारकर हत्‍या कर दी थी.  

RJD ने यूपी सरकार पर साधा निशाना 
राष्ट्रीय जनता दल ने भी इस वीडियो क्लिप को ट्विटर पर साझा करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "क्या गोदी मीडिया के भेड़िए और बीजेपी भी इस मौत का जश्न मनाएगी?"

इलाके का बाजार बंद
दिनदहाड़े छात्रा की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं कुछ लोग युवकों को पकड़ने के लिए दौड़े मगर पल्सर सवार युवक मौके पर तमंचा छोड़कर भाग गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एट पुलिस मौके पर पहुंची, जो मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद इलाके का बाजार बंद हो गया, साथ ही लोगों की भीड़ जमा हो गई.  

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली के खान मार्केट में 20 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या

बिहार: छापेमारी टीम पर लाठी-पत्थर से हमला, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, महिला अधिकारी को घसीटा

Featured Video Of The Day
Blood Donate कर बचाई 20 लाख जानें, सबसे बड़े ब्लड डोनर के खून में क्या था खास? James Harrison
Topics mentioned in this article