जब दाऊद गिरोह ने कर ली थी न्यायपालिका में घुसपैठ, अंडरवर्ल्ड-जज सांठगांठ की हैरान कर देने वाली कहानी

6 अगस्त 2002 को फैसले की तारीख मुकर्रर की गई. सभी को अंदाजा था कि मुंबई के इतिहास में पहली बार किसी जज को अंडरवर्ल्ड से सांठगांठ के आरोप में सजा सुनाई जाएगी, लेकिन जब फैसला आया तो सभी दंग रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
मुंबई:

बात साल 1999 की है. मुंबई के सेशंस कोर्ट में एक जज साहब थे. रोजाना कोर्ट में अपराधियों से जुड़े मामले सुना करते थे. किसी को जेल भेजते थे तो किसी को जमानत देते थे. किसी को बरी करते थे तो किसी को सजा सुनाते थे. तारीख पर न हाजिर होने पर कभी पुलिस को फटकारते थे तो कभी वकीलों को, बड़ा रुतबा था उनका. अदालत के गलियारों में जब वे चलते तो वहां मौजूद लोग उन्हें रास्ता देते और अगल-बगल में सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाते. एक दिन इन्हीं जज साहब के गुमशुदा होने की खबर आती है. कई दिनों की खोजबीन के बाद ये पुलिस के हाथ लगते हैं और पुलिस इन्हें पकड़कर उसी अदालत के उस कठघरे में खड़ा कर देती है, जिनमें मौजूद आरोपियों की किस्मत का फैसला वे रोजाना किया करते थे. आरोपियों को जेल भेजने वाला जज आखिर खुद आरोपियों के कठघरे में क्यों खड़ा हो गया?

दिल्ली हाईकोर्ट के एक जज के घर से बड़े पैमाने पर नकदी मिलने की खबर आने के बाद से न्यायपालिका के भ्रष्टाचार पर चर्चा हो रही है. न्यायपालिका की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. लोग मजाक में कह रहे हैं कि अदालत में मुकदमा जीतना हो तो वकील क्यों करते हो, जज कर लो. ऐसा ही एक मामला अब से 27 साल पहले मुंबई में भी सामने आया था, जब न्यायपालिका की पवित्रता पर आंच आयी थी और इंसाफ के आसन पर विराजमान एक शख्स पर अंडरवर्ल्ड से सांठगांठ के आरोप लगे थे, चूंकि उस मामले में गिरफ्तार जज बरी हो गए थे, इसलिए यहां उनका असली नाम नहीं बताऊंगा. चलिए, इस कहानी की खातिर उनका काल्पनिक नाम रख लेते हैं सरदार शर्मा.

90 का दशक मुंबई में कानून व्यवस्था के लिहाज से सबसे बुरा दौर था. दशक की शुरुआत में 2 बार सांप्रदायिक दंगे हुए, पूरे देश को दहला देने वाला बमकांड हुआ और इसी दौरान मुंबई अंडरवर्ल्ड भी शहर पर हावी हो गया. जेजे अस्पताल के शूटआउट में करीब 500 राउंड गोलियां चलीं. गैंगस्टर रोजाना बिल्डरों, मिल मालिकों, बार मालिकों, कारोबारियों और फिल्मकारों को जबरन उगाही के लिए फोन करते थे. जो पैसे नहीं देता था, उसको मार दिया जाता था. इन गिरोहों के बीच आपसी गैंगवार भी चलता था, जिस वजह से मुंबई की सड़कें आए दिन लाल हो जाया करतीं थीं. शहर को इस हालात से उबारने के लिए मुंबई पुलिस ने भी एक आक्रामक मुहिम शुरू की. गैंगस्टरों से संपर्क ऱखने वालों की निगरानी शुरू की गई. एनकाउंटर्स में कई गैंगस्टर्स का काम तमाम किया गया. महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून यानी मकोका जैसा सख्त कानून बनाया गया, जिसके तहत हजारों गैंगस्टरों की गिरफ्तारी हुई.

Advertisement
गैंगस्टरों की धरपकड़ के लिए पुलिस विदेश में बैठे उनके आकाओं के फोन सुना करती थी. 1999 में एक दिन अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के कराची पर मुंबई से हुई एक बातचीत ने पुलिस को चौंका दिया, और चौंकाया ही नहीं बल्कि डरा भी दिया, क्योंकि छोटा शकील से बातचीत करने वाला शख्स मुंबई का एडिश्नल सेशंस जज सरदार शर्मा था. वो सरदार शर्मा जिसकी अदालत में पकड़े गए छोटा शकील गिरोह के सदस्यों के खिलाफ मुकदमे चल रहे थे. एक तीसरा शख्स भी था उस बातचीत में जिसका नाम लियाकत शेख था, जो कि एक वकील था. तीनों के बीच जो बातचीत हुई उसने पुलिस के होश उड़ा दिए. ये बातचीत मुंबई पुलिस के तत्कालीन एसीपी अंबादास पोटे ने सुनी थी. वे तुरंत बातचीत का टेप लेकर क्राइम ब्रांच के चीफ डी शिवानंदन के पास पहुंचे.

मामला बड़ा दिलचस्प था. जो जज सरदार शर्मा दूसरों को इंसाफ बांटते थे वो अपने लिए एक अंडरवर्ल्ड डॉन से इंसाफ की दरकार कर रहे थे. ये बातचीत वकील लियाकत के मोबाईल फोन से हुई थी. जब लियाकत ने शर्मा को फोन थमाया तो वो छोटा शकील से गिड़गिड़ा कर बताने लगे कि सायन इलाके में दारा नाम के एक चिटफंड चलाने वाले शख्स ने उसके 40 लाख रुपये लिए हैं. जज शर्मा के मुताबिक ये पैसा उसके परिवारवालों का था. उन्होंने शकील से पैसा वापस पाने के लिए मदद मांगी.

Advertisement

एक जज उसके सामने मदद की गुहार लगा रहा है, ये सुनहरा मौका शकील कैसे छोड़ता. उसने जज को भरोसा तो दिलाया कि वो उनका काम कर देगा, लेकिन बदले में अपनी भी एक मांग रख दी.

Advertisement
छोटा शकील ने जज शर्मा से मुंबई में रोज होने वाले पुलिस एनकाउंटर्स के खिलाफ शिकायत की. उसका कहना था कि पुलिस फर्जी एनकाउंटर्स में उसके लोग मार रही है. खासकर उसने प्रदीप शर्मा और दया नायक नाम के दो मुंबई पुलिस के अफसरों का जिक्र किया, जिन्होंने उसके कई शूटर मारे थे. छोटा शकील ने कहा कि जज को इन लोगों के लिए कार्रवाई करनी चाहिए. जज शर्मा ने छोटा शकील से सहानुभूति जताई और कहा कि जब मामला उनकी अदालत में आएगा तो वो जरूर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

इस बातचीत के अलावा छोटा शकील और लियाकत की बातचीत भी पुलिस ने सुनी. पता चला कि शकील ने चिट फंड ऑपरेटर से जज शर्मा का आधा पैसा वसूल लिया था. शकील बातचीत में जज को बड़ा कालाकोट कहकर संबोधित कर रहा था. पुलिस ने जब जज शर्मा की ओर से दिए गए फैसलों को खंगाला तो पता चला कि उन्होंने डी कंपनी के दो शूटरों को बरी कर दिया था.

Advertisement

मुंबई पुलिस के लिए ये एक बड़ी दुखद स्थिति थी. एक तरफ पुलिस दिन-रात एक करके शूटरों को पकड़ती थी, तो दूसरी तरफ शर्मा जैसे भ्रष्ट जज उसके किए का मटियामेट कर रहे थे. बॉम्बे हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस के संज्ञान में पूरा मामला लाया गया, जिसके बाद मकोका कानून के तहत मामला दर्ज हुआ. इस मामले में एक अहम कड़ी वकील लियाकत शेख था. जज को गिरफ्तार करने से पहले उसे गिरफ्तार किया जाना जरूरी था, लेकिन इससे पहले कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर पाती, 17 नवंबर 1999 को मुंबई के गोरेगांव स्टेशन के बाहर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

जज सरदार शर्मा को न्यायिक सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. इससे पहले कि पुलिस के हाथ उन तक पहुंचते, वे फरार हो गए. पूरे देश में पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी. आखिरकार करीब तीन महीने बाद मार्च 2000 में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उसी सेशंस कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया गया, जहां वे बतौर जज काम करते थे. पुलिस की ओर से शर्मा के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत उनकी, लियाकत शेख की छोटा शकील से बातचीत के टेप थे.

6 अगस्त 2002 को फैसले की तारीख मुकर्रर की गई. सभी को अंदाजा था कि मुंबई के इतिहास में पहली बार किसी जज को अंडरवर्ल्ड से सांठगांठ के आरोप में सजा सुनाई जाएगी, लेकिन जब फैसला आया तो सभी दंग रह गए. विशेष मकोका जज अभय ठिपसे ने सरदार शर्मा को बरी कर दिया. उन्होंने छोटा शकील से कथित बातचीत के टेप को सबूत मानने से इनकार दिया, क्योंकि टेलिफोन पर बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए जरूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था. उन्होंने पाया कि पुलिस के केस में कई तकनीकी खामियां थीं. इसके अलावा वकील लियाकत शेख, जो कि जज शर्मा और छोटा शकील के बीच अहम लिंक था, उसका बयान भी पुलिस अदालत के सामने नहीं रख पायी, क्योंकि उसकी हत्या हो गई थी. इसके अलावा शर्मा की स्टेनोग्राफर, जिसे पुलिस ने अपना गवाह बनाया था, अदालत में मुकर गई.

इस तरह सबूतों और गवाहों के अभाव में जज शर्मा तो कानून की नजर में बेगुनाह साबित हो गए, लेकिन इस कहानी से ये पता चलता है कि अंडरवर्ल्ड ने मुंबई में जड़ें इतनी गहरी जमा ली थी कि वो अपने लोगों को बचाने के लिए अदालती फैसले भी बदलवा सकता था.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mamata Banerjee on Murshidabad Violence | National Herald Case | Bihar Election 2025