भीख में ज़्यादा पैसे मिलें, इसलिए दिल्ली से मुंबई आकर चुराया बच्चा, अब पुलिस ने पकड़ा

बच्चे को खोजने के लिए पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. वहीं आरोपी महिला दादर स्टेशन पर लगे एक सीसीटीवी में लापता बच्चे के साथ दिखाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पुलिस के मुताबिक चोरी करने वाली महिला के पहले से दो बच्चे हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रेलवे स्टेशन से चुराया बच्चा
आरोपी महिला को दादर स्टेशन से पकड़ा
वारदात में बच्चे भी थे शामिल
मुंबई:

मुंबई की बोरीवली जीआरपी पुलिस ने मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन से तीन साल के बच्चे की चोरी की वारदात को सुलझा लिया है और आरोपी महिला को पकड़ लिया है. पुलिस के मुताबिक चोरी करने वाली महिला के पहले से दो बच्चे हैं. लेकिन वो बड़े हैं. ऐसे में महिला ने छोटे बच्चे को चुरा लिया. इतना ही नहीं बच्चे को चोरी करने के लिए ये आरोपी महिला दिल्ली से मुंबई आई थी.

क्या है पूरा मामला

बोरीवली जीआरपी पुलिस स्टेशन में एक महिला ने बच्चा चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी. पीड़िता ने ये शिकायत आठ सितंबर को दर्ज कराई थी. पुलिस के अनुसार अपनी शिकायत में महिला ने कहा कि उसका तीन साल का बच्चा बोरीवली स्टेशन से लापता हो गया. दरअसल महिला अपने दो बच्चों के साथ स्टेशन पर थी. अपने बच्चों को छोड़कर वो खाने के लिए कुछ लेने गई थी. जब वो वापस आई तो उसने देखा कि उसका तीन साल का बच्चा वहां पर नहीं था. अपने दूसरे बच्चे के साथ महिला ने पूरे दिन लापता बच्चे की खोज की. बच्चा न मिलने पर महिला ने पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू की.

ये भी पढ़ें-  विवादित ट्वीट पर कांग्रेस-BJP में ठनी, BJP का आरोप - कांग्रेस ने हिंसा के लिए उकसाया

Advertisement

बच्चे को खोजने के लिए पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले. वहीं आरोपी महिला दादर स्टेशन पर लगे एक सीसीटीवी में लापता बच्चे के साथ दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी महिला को पकड़ लिया. आरोपी महिला को लापता बच्चे के साथ दादर स्टेशन से हिरासत में ले लिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक चोरी करने वाली महिला के पहले से दो बच्चे हैं लेकिन वो बड़े हैं. लोग छोटे बच्चे को देखकर भीख ज्यादा देते हैं. इसलिए दिल्ली से मुंबई आकर उसने बच्चा चोरी किया. पुलिस के अनुसार इस वारदात में आरोपी महिला के दोनों बच्चे भी शामिल थे.

Advertisement

VIDEO: छत्तीसगढ़ के कोरबा में ट्रेलर से टकराई बस, 7 की मौत

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Uttar Pradesh के Etawah में Conversion के दबाव से परेशान होकर युवती ने की खुदखुशी
Topics mentioned in this article