नाले पर लगा लोहे का जाल भी नहीं छोड़ रहे चोर... सीसीटीवी में कैद हुई गाजियाबाद की ये वारदात

गाजियाबाद के थाना वेव सिटी के लाल कुंआ इलाके में एक रिक्‍शा चालक सहित तीन चोर नाले के ऊपर रखे लोहे के जाल को उठाकर ले गए. वारदात को तड़के अंजाम दिया गया. पास ही लगे सीसीटीवी में यह पूरा मामला कैद हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चोर लोहे के जाल को ई-रिक्‍शा में रखकर ले गए.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गाजियाबाद के लाल कुंआ इलाके में तीन चोरों ने नाले के ऊपर रखा लोहे का जाल चोरी कर लिया.
  • चोरी की वारदात रात के समय हुई और चोर लोहे के जाल को एक ई-रिक्‍शा में रखकर ले गए.
  • पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गाजियाबाद:

देश में चोरी की कोई न कोई वारदात रोजाना सामने आती रहती है. हालांकि दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद में चोरी की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे लेकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इस दुनिया में ऐसी कौनसी चीज है, जो चोरों से सु‍रक्षित है और ऐसी कौनसी चीज है जिसे चोर चुराना नहीं चाहते हैं. दरअसल, रात के अंधेरे में आए कुछ चोर नाले के ऊपर रखा लोहे का जाल ही उठाकर के ले गए. हालांकि अपने इरादों को अंजाम देने के लिए तीन लोगों को मशक्‍कत करनी पड़ी. यह पूरा मामला एक सीसीटीवी में कैद हो गया.

जानकारी के मुताबिक, गायिजाबाद के थाना वेव सिटी के लाल कुंआ इलाके का मामला है. यहां पर एक रिक्‍शा चालक सहित तीन चोर नाले के ऊपर रखे लोहे के जाल को उठाकर ले गए. वारदात को तड़के अंजाम दिया गया. पास ही लगे सीसीटीवी में यह पूरा मामला कैद हो गया.

सीसीटीवी के आधार पर चोरों को तलाश रही पुलिस

सीसीटीवी में कैद वीडियो में नजर आता है कि दो लोग एक नाले पर लगे लोहे के जाल को उठाने की कोशिश करते हैं. तभी एक ई रिक्‍शा भी वहां आता है. फिर यह लोग लोहे की जाली को नाले पर से उठाकर के ई-रिक्‍शे में रखते हैं और उसे लेकर मौके से ई-रिक्‍शे में बैठकर चले जाते हैं.

पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश करने की कोशिश कर रही है.

Featured Video Of The Day
Amit Shah EXCLUSIVE: Bihar Elections में हम 160 सीटें जीतेंगे, अमित शाह का बड़ा दावा|NDTV Power Play
Topics mentioned in this article