सोशल मीडिया पर दोस्ती करके अश्लील वीडियो बनाकर उगाही करने वाले गैंग का भंडाफोड़

देश भर में 200 से ज्यादा लोगों को ब्लैकमेल करके पैसे की उगाही करने वाले गैंग का खुलासा, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को गैंग के 14 बैंक एकाउंट मिले

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

देश भर में 200 से ज्यादा लोगों को सेक्सटॉर्शंस के नाम पर ब्लैकमेल करके पैसे की उगाही करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. अब तक 14 बैंक एकाउंट की पहचान हुई है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जदो लोगों को गिरफ्तार किया है. सोशल मीडिया के जरिए न्यूड वीडियो चैट करके आम लोगों को सेक्सटॉर्शन में फंसाकर पैसों की उगाही करने वाले दो गैंग मेंबरों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक समयदीन और मुनफेद राजस्थान के रहने वाले हैं. इन दोनों पर 10 हजार रुपये का इनाम था. इस गैंग के चार लोगों को पहले ही दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

क्राइम ब्रांच के मुताबिक 17 जुलाई 2021 को सबसे पहले नखरूद्दीन, जो कि हरियाणा के नूह का रहने वाला है, को गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ में इन आरोपियों के बारे में जानकारी हांथ लगी थी. इस गैंग के 14 बैंक एकाउंटों का पता चला है जिसमें लोगों से उगाहे गए पैसे आते थे.

Advertisement

आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उसमें खूबसूरत लड़कियों की फोटो लगाकर आम लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे. जैसे ही कोई दोस्त बन जाता, वे उससे व्हाट्सऐप नंबर मांगकर उससे बातचीत शुरू कर देते थे. इसके बाद उसे पूरी तरह जाल में फंसाकर वीडियो कॉल पर आने के लिए कहा जाता. वीडियो कॉल पर पीड़ित को कपड़े खोलने के लिए कहा जाता. वीडियो कॉल पर आते ही गैंग मेंबर अश्लील वीडियो चलाते और वीडियो कॉल को रिकार्ड करके लोगों को ब्लैकमेल करते थे. इसके बाद वे जाल में फंसाए गए व्यक्ति से वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसों की उगाही करते थे.

Advertisement

इस गैंग के शिकार हुए लोग दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत देश के कई राज्यों के निवासी हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar में छात्रों के लिए आया अंडा लेकिन मास्टर साहब ने उड़ा दिया | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article