कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के आरोपी को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

पुलिस के अनुसार सरकारी अस्पताल में मृत पाई गई महिला ट्रेनी डॉक्टर के पोस्टमार्टम से पुष्टि हुई है कि हत्या से पहले उसका यौन उत्पीड़न किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोलकाता:

कोलकाता की एक अदालत ने शनिवार को एक महिला पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर लेने का आदेश दिया. महिला डॉक्टर का शव शुक्रवार को उत्तरी कोलकाता में सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर मिला था.

पुलिस के अनुसार सरकारी अस्पताल में मृत पाई गई महिला ट्रेनी डॉक्टर के पोस्टमार्टम से पुष्टि हुई है कि हत्या से पहले उसका यौन उत्पीड़न किया गया था. दूसरे वर्ष की स्नातकोत्तर मेडिकल छात्रा ने कथित तौर पर गुरुवार को देर रात को खाना खाया और उसके बाद वह कॉलेज और अस्पताल की तीसरी मंजिल पर सेमिनार हॉल में पढ़ने के लिए चली गई थी. यह 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर शुक्रवार की सुबह बेहोशी की हालत में मिली थी. कोलकाता पुलिस ने बलात्कार और हत्या का केस दर्ज किया गया है और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने कहा कि, "तीन डॉक्टरों के एक बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है. पोस्टमार्टम में यौन उत्पीड़न के संकेत थे." सूत्रों के मुताबिक, महिला के प्राइवेट पार्ट्स, चेहरे, होंठ, गर्दन, पेट, उंगलियों और टखने पर चोटें थीं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत हैं. कथित तौर पर आरोपी एक बाहरी व्यक्ति है, जो अस्पताल के विभागों में आता-जाता रहता था. 

Advertisement

इस घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल के विभिन्न अस्पतालों में जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की.

Advertisement

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने पीड़ित परिवार से बात की और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. मैंने मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने का निर्देश दिया है. अगर जरूरत पड़ी तो आरोपियों को फांसी दी जाएगी. हालांकि, मैं फांसी की सजा की समर्थक नहीं हूं. उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.”

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

"छुपाने को कुछ नहीं है..." : कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या पर CM ममता बनर्जी

Featured Video Of The Day
Bitcoin Scam Case में Gaurav Mehta से फिर पूछताछ कर सकती है CBI | Top 10 National
Topics mentioned in this article