UAE से Interpol के जरिए दो वांटेड भगोड़े सुहैल बशीर और तोफिक नजीर खान वापस लाए गए

इंटरपोल द्वारा जारी किए गए रेड नोटिस वैश्विक स्तर पर सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को वांछित अपराधियों का पता लगाने के लिए भेजे जाते हैं. भारत में इंटरपोल के लिए नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (NCB) के रूप में सीबीआई, इंटरपोल चैनलों के माध्यम से BHARATPOL के जरिये भारत की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सीबीआई ने इंटरपोल चैनलों के जरिए यूएई से दो भगोड़ों सुहैल बशीर और तोफिक नजीर खान की वापसी करवा ली है. ये दोनों भगोड़े केरल पुलिस और गुजरात पुलिस को वांछित थे. सीबीआई के अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग इकाई (IPCU) ने NCB-अबू धाबी और केरल पुलिस के साथ मिलकर रेड नोटिस वाले वांछित अपराधी सुहैल बशीर को 2 अप्रैल 2025 को भारत लाने में सफलता प्राप्त की. केरल पुलिस की एस्कॉर्ट टीम उसे यूएई से लेकर आई और कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी. सीबीआई ने इंटरपोल के जरिए निगरानी रखते हुए आरोपी का यूएई में ठिकाना पहचानकर आगे की करवाई की.

सुहैल बशीर के खिलाफ केरल के एर्नाकुलम ग्रामीण जिले के मुवत्तुपुझा पुलिस स्टेशन में पोक्सो अधिनियम के तहत एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में केस दर्ज है. वह केस दर्ज होने के बाद से फरार था. केरल पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने इस मामले में 02.12.2024 को इंटरपोल के जरिए रेड नोटिस जारी कराया था.

वहीं दूसरे मामले में, सीबीआई की आईपीसीयू इकाई ने NCB-अबू धाबी के सहयोग से गुजरात पुलिस को वांछित रेड नोटिस आरोपी तोफिक नजीर खान को भारत वापस लाने में सफलता पाई. यह आरोपी मेहसाणा जिले के बावलू पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में जालसाजी और धोखाधड़ी की साजिश के आरोपों में वांछित था. तोफिक नजीर खान को 02.04.2025 को कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया और गुजरात पुलिस टीम को सौंपा गया. इस मामले में सीबीआई ने गुजरात पुलिस के अनुरोध पर 25.02.2025 को रेड नोटिस जारी करवाया था.

इंटरपोल द्वारा जारी किए गए रेड नोटिस वैश्विक स्तर पर सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को वांछित अपराधियों का पता लगाने के लिए भेजे जाते हैं. भारत में इंटरपोल के लिए नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (NCB) के रूप में सीबीआई, इंटरपोल चैनलों के माध्यम से BHARATPOL के जरिये भारत की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती हैं. पिछले कुछ सालों में इंटरपोल चैनलों के जरिए समन्वय कर 100 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Anant Singh के जेल जाते ही मोर्चा संभाले Lalan Singh | Mokama चुनाव में नया मोड़