"वह साहिल को 3-4 साल से जानती थी": लड़की की हत्‍या के बाद बोली उसकी दोस्‍त 

शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया था और उस पर लगातार वार किए. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लड़की की मां ने साहिल के लिए मौत की सजा की मांग की है.
नई दिल्‍ली:

दिल्ली की 16 साल की एक लड़की को उसके कथित बॉयफ्रेंड ने सार्वजनिक रूप से 16 बार चाकू मारा और फिर उसके सिर को पत्‍थर से कुचल कर हत्‍या कर दी. मृतक लड़की की दोस्‍त ने एनडीटीवी को बताया कि उसकी दोस्‍त एक जन्‍मदिन की पार्टी के लिए शॉपिंग करने के लिए निकली थी. नीतू ने दावा किया कि वे दोनों अच्‍छी दोस्‍त थीं और दोनों साथ ही रहती थी. नीतू ने कहा, "मेरी बेटी का जन्मदिन था, इसलिए वह (पीड़िता) खरीदारी करने गई थी. उसने कपड़े खरीदे और कहा कि वह अपने एक अन्य दोस्त से मिलने जा रही है. हालांकि वह कभी वापस नहीं आई." 

इस मामले में बीस साल के एसी टेक्निशियन साहिल को आज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि पिछली शाम दोनों के बीच लड़ाई हुई थी. 

नीतू ने कहा, "इनकी काफी टाइम से लड़ाई चल रही थी और बात नहीं हो रही थी."

उन्‍होंने कहा, "मैं साहिल को 6-7 महीने से जानती हूं, लेकिन वह (पीड़िता) उसे 3-4 साल से जानती थी. उसने मुझे बताया कि उसकी साहिल से दोस्ती है."

Advertisement

रविवार की शाम शाहबाद डेयरी इलाके में साहिल ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया था और उस पर लगातार वार किए. 

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि क्या उसने कभी पीड़िता के माता-पिता को सूचित किया. नीतू ने कहा, "नहीं, मैंने इसलिए नहीं किया क्योंकि उसने मुझसे ऐसा नहीं करने को कहा था. साथ ही मेरे सामने कभी कुछ नहीं हुआ."

Advertisement

लड़की की मां ने कहा कि परिवार उस व्यक्ति के बारे में नहीं जानता था और उसने उसके लिए मौत की सजा की मांग की है.

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हत्या की निंदा की है. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली: बॉयफ्रेंड ने लड़की को 16 बार घोंपा चाकू, पत्थर से कुचला; मौत के बाद भी मारता रहा लात
* "कानून व्यवस्था देखना आपकी जिम्मेदारी": शाहबाद डेरी मर्डर पर CM केजरीवाल ने LG से कहा
* अपनी जान की परवाह किए बगैर कांस्टेबल ने एक स्नैचर को किया गिरफ्तार, वीडियो हो रहा है वायरल

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी भीषण आग पर प्राथमिक जांच में क्या मिला?