दिल्ली के तुर्कमान गेट में पार्किंग को लेकर हुये विवाद में कई लोग घायल, दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज

तुर्कमान गेट (Turkman Gate) में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में करीब पांच से सात लोग घायल हुये हैं.दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस (Police) ने दो एफआईआर दर्ज की है.विवाद के दौरान कार को भी क्षति पहुंचाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तु्र्कमान गेट इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर झगड़े में कई लोग घायल हुए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के तुर्कमान गेट इलाके में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते इतना अधिक बढ़ गया कि इसमें चार ऑटो वाले समेत करीब पांच से सात लोग घायल हुये हैं. पुलिस के मुताबिक कार में सवार कुछ लोग तुर्कमान गेट (Turkman Gate) पर वहां अपनी कार पार्क करना चाह रहा थे, जहां ऑटो की पार्किंग है. इसके बाद कार सवार लोगों का ऑटो चालक आदिल से झगड़ा हो गया. 

आरोप है कि झगड़े के बाद कार सवार लोगों ने कार से लाठी डंडे निकाल लिए और आदिल की बुरी तरह पिटाई कर दी. आदिल को बचाने आये फुरकान, दानियाल और मोहम्मद जावेद को भी पीट-पीट कर घायल कर दिया.पुलिस के मुताबिक इस मामले में कार सवार उबैद, सरीम और आरिफ को भी हल्की चोटें आई हैं. दोनों पक्षों की शिकायत पर दो अलग अलग केस दर्ज किए गए हैं. तोड़फोड़ से कार भी क्षतिग्रस्त हुई है.

ये भी पढ़ें: 

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey के न्यायाधीश वाले बयान पर JP Nadda का बड़ा बयान, 'ये उनकी व्यक्तिगत सोच है....' | BJP
Topics mentioned in this article