तु्र्कमान गेट इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर झगड़े में कई लोग घायल हुए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:
दिल्ली (Delhi) के तुर्कमान गेट इलाके में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते इतना अधिक बढ़ गया कि इसमें चार ऑटो वाले समेत करीब पांच से सात लोग घायल हुये हैं. पुलिस के मुताबिक कार में सवार कुछ लोग तुर्कमान गेट (Turkman Gate) पर वहां अपनी कार पार्क करना चाह रहा थे, जहां ऑटो की पार्किंग है. इसके बाद कार सवार लोगों का ऑटो चालक आदिल से झगड़ा हो गया.
आरोप है कि झगड़े के बाद कार सवार लोगों ने कार से लाठी डंडे निकाल लिए और आदिल की बुरी तरह पिटाई कर दी. आदिल को बचाने आये फुरकान, दानियाल और मोहम्मद जावेद को भी पीट-पीट कर घायल कर दिया.पुलिस के मुताबिक इस मामले में कार सवार उबैद, सरीम और आरिफ को भी हल्की चोटें आई हैं. दोनों पक्षों की शिकायत पर दो अलग अलग केस दर्ज किए गए हैं. तोड़फोड़ से कार भी क्षतिग्रस्त हुई है.
ये भी पढ़ें:
- PM मोदी ने देवघर में किया एयरपोर्ट और AIIMS का उद्घाटन, संबोधन में कही यह बात..
- NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देगी शिवसेना, 16 MPs की अपील पर उद्धव ठाकरे का फैसला : सूत्र
- सूत्रः गोवा में कांग्रेस ने बगावत को तो दबाया लेकिन अभी भी भाजपा और बागियों का संपर्क बना हुआ है
गुजरात में भारी बारिश ने मचाई तबाही, सड़कों पर भरा पानी, मुश्किल में लोग
Featured Video Of The Day
Tech News: Wireless Protocols कैसे करते हैं काम? Wi-Fi, Bluetooth, Zigbee और Thread | Tech with TG