- गुरुग्राम पुलिस ने बठिंडा से ग्राम सरपंच बिक्रमजीत सिंह को अवैध हथियार आपूर्ति के आरोप में गिरफ्तार किया है
- बिक्रमजीत ने अपने सहयोगी गगनदीप को हथियार मुहैया कराए थे, जो जुलाई में एसपीआर रोड पर गोलीबारी में शामिल था
- अब तक कुल ग्यारह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें मुख्य साजिशकर्ता सुनील उर्फ सरधानिया भी शामिल है
गुरुग्राम पुलिस ने गायक राहुल फाजिलपुरिया पर गोलीबारी में इस्तेमाल किए गए अवैध हथियार की आपूर्ति के आरोप में पंजाब के बठिंडा से ग्राम सरपंच बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कथित तौर पर अपने सहयोगी गगनदीप को हथियार मुहैया कराए थे, जिसने इस साल जुलाई में एसपीआर रोड पर गोलीबारी की थी.
उसकी गिरफ्तारी के साथ, मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जिसमें मुख्य साजिशकर्ता सुनील उर्फ सरधानिया भी शामिल है, जिसे पहले दिल्ली हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था.
पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल वाहन और हथियार भी बरामद कर लिए हैं. जांच जारी रहने तक आरोपी को आगे की पूछताछ के लिए तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार, सरधानिया और उसके सहयोगी दीपक नांदल ने 14 जुलाई को सेक्टर 71 में सदर्न पेरिफेरल रोड पर फाजिलपुरिया के वाहन पर गोलीबारी करने और सेक्टर 77 में पाम हिल्स सोसाइटी के पास शौकीन की गोली मारकर हत्या करने की जिम्मेदारी ली थी.














