झारखंड के गिरिडीह में परिजनों ने रेप पीड़िता पर तेल छिड़ककर लगा दी आग

गिरिडीह एसडीपीओ ने बताया कि महिला से दुष्कर्म के आरोपी सुनील चौधरी को पुलिस ने आज दोपहर गिरफ्तार कर लिया है. महिला को जलाने वाले उसके परिजन गांव से फरार हैं. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतिकात्मक तस्वीर
गिरिडीह (झारखंड):

झारखंड में एक दुष्कर्म पीड़िता (Rape Victim) को उसके जेठ और अन्य परिजनों ने ही मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी. घटना गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित महुआर में बुधवार रात की है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर गांव की एक महिला शौच के लिए बीती रात खेत में गयी थी, जहां सुनील चौधरी नामक व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि महिला के शोर मचाने पर उसके परिजन और आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गये, जिससे आरोपी दुष्कर्मी मौके से फरार हो गया.

गिरिडीह के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अनिल कुमार सिंह के अनुसार, महिला ने बताया कि खेत से उसे घर लाने के बाद उसके जेठ व परिवार के लोगों ने उसकी मदद करने की बजाय उसके शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी.

झारखंड : गुमला में रेप के आरोपियों को जिंदा जलाया, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

एसडीपीओ ने पीड़िता के हवाले से बताया कि उसका पति मानसिक रूप से कमजोर है, जिसके चलते परिवार में उसका कोई प्रभाव नहीं है और पति की उपस्थिति में ही उसे घरवालों ने जला दिया. उन्होंने बताया कि महिला को गम्भीर हालत में इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गिरिडीह एसडीपीओ ने बताया कि महिला से दुष्कर्म के आरोपी सुनील चौधरी को पुलिस ने आज दोपहर गिरफ्तार कर लिया है. महिला को जलाने वाले उसके परिजन गांव से फरार हैं. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें:

अपने ही दो माह के बच्चे को गला दबाकर मार डालने वाली नाबालिग रेप-पीड़िता गिरफ्तार : पुलिस

हैदराबाद में नहीं थम रही रेप की घटनाएं, एक हफ्ते में तीसरी नाबालिग लड़की से रेप

गांवों में शौचालयों के निर्माण से कई राज्यों में रेप की घटनाओं में आई कमी : बोले BJP नेता

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9