आगरा में मुठभेड़ के बाद नाबालिग से रेप मामले का आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

पुलिस के अनुसार, जुनैद ने भागने की कोशिश के दौरान पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
आगरा:

उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना हरी पर्वत क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ रेप करने और उसका वीडियो वायरल करने के मामले में मुख्य आरोपी जुनैद को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले के मुख्य आरोपी की यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, जुनैद ने भागने की कोशिश के दौरान पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई.

इस मुठभेड़ में भी जुनैद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान जुनैद के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस की आरोपी पर यह कार्रवाई आगरा के हरी पर्वत थाना पुलिस द्वारा की गई. पुलिस ने जुनैद के खिलाफ रेप और वीडियो वायरल करने के आरोप में पहले ही मुकदमा दर्ज किया था.

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Ganga के Harry Boxer का Goldy Brar को धमकाने वाला AUDIO Viral | Gang War | Gangster