राजस्थान- सड़क किनारे मिला लापता बुजुर्ग का कंकाल, जानें पूरा मामला

पुलिस ने बताया कि पिछले नौ दिनों से लापता बुजुर्ग के भतीजे प्रकाश ने 24 अप्रैल को सोजत रोड थाने में गुमशुदगी की शिकायत की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बुजुर्ग के परिजनों को हत्या का मामला लग रहा है
जयपुर:

राजस्थान के पाली जिले में मंगलवार को 60 वर्षीय एक बुजुर्ग का कंकाल सड़क किनारे बरामद किया गया. पुलिस उपाधीक्षक जेठू सिंह ने बताया कि शिवपुरा थानाक्षेत्र के जाडन-मारवाड़ राजमार्ग पर सड़क किनारे मिले कंकाल की पहचान परिजनों ने उस पर लिपटे कपड़ों के आधार पर की. उन्होंने बताया कि परिजनों ने बुजुर्ग की हत्या की आशंका जताते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. 

परिजनों ने की थी शिकायत

पुलिस ने बताया कि पिछले नौ दिनों से लापता बुजुर्ग के भतीजे प्रकाश ने 24 अप्रैल को सोजत रोड थाने में गुमशुदगी की शिकायत की थी. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान रामस्वरूप बावरी (60) के रूप में की गई. पुलिस ने बताया कि रामस्वरूप लोगों को ब्याज पर रुपये देने का काम करते थे और उन्होंने कुछ ही दिन पहले अपनी जमीन भी बेची थी. पुलिस के मुताबिक, कंकाल को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi News: AAP ने दिल्ली की CM पर क्या कह कर चौंका दिया? | Yamuna Pollution | Top News
Topics mentioned in this article