महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में पत्रकार की हत्या के मामले में पुलिस ने गवाहों के बयान दर्ज किए

पत्रकार शशिकांत वारिशे को सोमवार को एक एसयूवी से कुचल दिया गया था, जिसे कथित रूप से जमीन कारोबारी पंधारीनाथ आंबेडकर चला रहा था

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के राजापुर शहर में पत्रकार शशिकांत वारिशे की सोमवार को हत्या कर दी गई (फाइल फोटो).
मुंबई:

पुलिस ने महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले के राजापुर शहर में जमीन कारोबारी द्वारा पत्रकार की कथित हत्या को लेकर कम से कम 30 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. पत्रकार शशिकांत वारिशे (48) को सोमवार को एक एसयूवी से कुचल दिया गया था, जिसे कथित रूप से जमीन कारोबारी पंधारीनाथ आंबेडकर चला रहा था. वारिशे की घटना के अगले दिन अस्पताल में मौत हो गई थी. वारिशे को सोमवार को मुंबई से करीब 440 किलोमीटर दूर राजापुर में एक पेट्रोल पंप के पास कुचल दिया गया था.

आरोप है कि इलाके में तेल शोधन संयंत्र (रिफाइनरी) लगाने के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध करने वालों को आंबेडकर धमकी दिया करता था. पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. घटना के दिन सुबह ही वारिशे ने एक स्थानीय मराठी अखबार में आंबेडकर के खिलाफ लेख लिखा था.

स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया, ‘‘हमने कुछ प्रत्यक्षदर्शियों सहित करीब 30 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. पत्रकारों पर हमले से जुड़े कानून के प्रावधानों के तहत इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक कर रहे हैं.''

पुलिस ने आंबेडकर को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया, जिसने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

मुंबई प्रेस क्लब ने बुधवार को आरोप लगाया कि वारिशे ने ‘बारसु में तेल शोधन संयंत्र (रिफाइनरी) लगाने के खिलाफ स्थानीय लोगों के विरोध'' पर कई लेख लिखे थे और हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के साथ आंबेडकर की तस्वीरों वाले बैनरों का भी जिक्र किया था.

प्रेस क्लब ने आरोप लगाया कि आंबेडकर ‘‘रिफाइनरी के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध करने वालों को धमकियां देता और परेशान करता है.'' उन्होंने राज्य सरकार से मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने वारिशे की हत्या को लेकर शुक्रवार को मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय ‘मंत्रालय' के पास स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई है.

--- ये भी पढ़ें ---
* "अटल जी ने भी इस्तेमाल किया था शब्द..." : संसद की कार्यवाही से टिप्पणियां हटाए जाने पर बोले खरगे
* पक्ष-विपक्ष की नारेबाजी के बीच पीएम मोदी ने दिया राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब, 10 प्रमुख बातें
* तुर्की में भूकंप : सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रहा है पहले और बाद का तबाही का मंज़र
* रूसी तेल को लेकर भारतीय दृष्टिकोण से 'कोई दिक्कत नहीं', पाबंदी नहीं लगाएंगे : अमेरिका

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP By Elections: Karhal में यादव बनाव यादव की जंग, BJP या Samajwadi Party में से जीत किसकी ? UP News
Topics mentioned in this article