यूपी: NTPC दादरी परिसर में ही मिला लापता DGM का शव, काम के दबाव में आत्महत्या की आशंका

सतीश कुमार सिंह की पत्नी ने पूछताछ में आरोप लगाया है कि सतीश कुछ समय से काम के दबाव से तनाव में थे. वे कई बार परिवार से कह चुके थे कि अब वह काम नहीं कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 
ग्रेटर नोएडा:

कोतवाली जारचा क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी दादरी प्लांट के कैंपस से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए डीजीएम सतीश कुमार सिंह का शव काफी तलाशने के बाद तालाब नुमा कूलिंग टावर से मिला है. सतीश कुमार सिंह ने कूलिंग टावर में कूदकर अपनी जान दे दी थी. उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीजीएम सतीश कुमार सिंह कुछ समय से काम के दबाव से तनाव में थे. वह कई बार परिवार से कह चुके थे कि अब वह काम नहीं कर पाएंगे. इसी तनाव के कारण उन्होंने आत्महत्या की है.

शव मिलने के बाद एनटीपीसी के यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया और पूरे मामले की जांच की मांग की है. आखिरकार किन परिस्थितियों के कारण सतीश कुमार को ये कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा. उनके परिवार को रोजगार व मुआवजे की मांग की भी मांग की गई. एडीसीपी जोन-3 विशाल पांडेय ने बताया कि सतीश कुमार सिंह अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ एनटीपीसी पेट टाउनशिप में रह रहे थे.

ये भी पढ़ें- 'अहमद पटेल ने गुजरात दंगों के बाद नरेंद्र मोदी सरकार को गिराने की रची थी बड़ी साजिश' : पुलिस ने कोर्ट में बताया

Advertisement

बड़ी बेटी 13 साल की और छोटी बेटी 10 साल की है. वह बनारस के रामपुर के रहने वाले थे. शुक्रवार की सुबह 10 बजे वे कार से प्लांट के लिए ड्यूटी करने के लिए निकले थे. लेकिन वे ऑफिस नहीं पहुंचे. जब उनकी तलाश शुरू की तब पता चला कि उनकी गाड़ी प्लांट के जंगल वाले भाग में सड़क के किनारे खड़ी है.

Advertisement

जिसके बाद एनटीपीसी प्लांट सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ और जारचा थाने की पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया. डॉग स्वायड की सहायता से देर रात उनका शव कूलिंग प्लांट में मिला. सतीश कुमार सिंह की पत्नी ने पूछताछ में आरोप लगाया है कि सतीश कुछ समय से काम के दबाव से तनाव में थे. वे कई बार परिवार से कह चुके थे कि अब वह काम नहीं कर पाएंगे. इसी तनाव के कारण उन्होंने आत्महत्या की है.

Advertisement

VIDEO: लद्दाख यात्रा पर लेह पहुंचे दलाई लामा का शानदार स्वागत, सम्मान में बनाई गई 10 किमी लंबी मानव शृंखला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav के गौशाला वाले बयान पर Sudhanshu Trivedi का तीखा हमला... क्या कहा सुनिए...