साहिल ने जिस दिन की थी निक्की की हत्या, उसी दिन की थी दूसरी लड़की से शादी

10 फरवरी को साहिल की शादी थी इसलिए परिवार वाले लगातार उसे फोन कर रहे थे. जिसके बाद साहिल ने घर जाने की बात कही तो निक्की से झगड़ा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आरोपी साहिल ने निक्की यादव के फोन का पूरा डाटा डिलीट कर दिया था.
नई दिल्ली:

निक्की यादव हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. आोरपी साहिल गहलोत ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने निक्की यादव की हत्या 9 फरवरी को नहीं बल्कि 10 फरवरी को की थी. हत्या के दिन ही आरोपी ने शादी भी की थी. आरोपी के अनुसार 9 फरवरी की रात सगाई के बाद रात 1 बजे के आसपास वो अपने चचेरे भाई की वरना कार से घर से निकला था. फिर वह उत्तम नगर के बिंदापुर इलाके में निक्की के घर गया. तीन-चार घंटे वहां रुकने के बाद तड़के 5:00 बजे, वह घर से निक्की के साथ निकला. 

दरअसल निक्की का गोवा का टिकट था लेकिन साहिल का टिकट नहीं हुआ था. ऐसे में निक्की ने हिमाचल प्रदेश चलने को कहा. हिमाचल प्रदेश जाने के लिए ये दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन गए. जहां उन्हें पता चला कि उन्हें आनंद विहार बस टर्मिनस से बस पकड़नी होगी, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें सूचित किया गया कि बस कश्मीरी गेट आईएसबीटी से शुरू होगी.

10 फरवरी को साहिल की शादी थी इसलिए परिवार वाले लगातार उसे फोन कर रहे थे. जिसके बाद साहिल ने घर जाने की बात कही तो निक्की से झगड़ा हो गया. 10 फरवरी की सुबह 9 बजे के आसपास साहिल ने निगमबोध घाट के आसपास निक्की की हत्या की और फिर निक्की की बॉडी को आगे की सीट पर रख दिया और शव को सीट बेल्ट लगा दी. फिर आरोपी मित्राओं गांव में ढाबे में उसके शव को ले गया. वहां उसने गाड़ी खड़ी की और शव को कार की डिग्गी में छिपा दिया.

शव डिग्गी में रखने के बाद अपने घर चले गया और उसी दिन दूसरी लड़की से शादी कर ली. फिर वो 11 फरवरी की सुबह 3:30 बजे सुबह तड़के दूसरी कार से ढाबे में आया और शव को कार से निकालकर फ्रिज में डाल दिया. निक्की का बैग भी उसके फ्रिज के पास ही रख दिया. जबकि उसका मोबाइल अपने पास रख लिया.

आरोपी शादी के बाद निक्की के शव को बैग में भरकर किसी नदी या नाले में फेंकने की फिराक में था. जिस पार्किंग में हत्या की गई उसकी लोकेशन आरोपी ने बता दी है. क्राइम ब्रांच की टीमें लोकेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है. आरोपी साहिल के पास से निक्की यादव का फोन भी बरामद किया गया है. आरोपी साहिल ने निक्की यादव के फोन का पूरा डाटा डिलीट कर दिया था.

साहिल और निक्की की व्हाट्सएप चैट इस जांच में काफी अहम है. आरोपी जानता था कि उसकी और निक्की यादव की चैट पुलिस के लिए बड़ा सबूत है. इसलिए उसने अपने और निक्की यादव के फोन से सारा डाटा डिलीट कर दिया.  क्राइम ब्रांच की टीम उत्तम नगर से निजामुद्दीन और कश्मीरी गेट के रूट के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी के बयानों का सच बाहर आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sachin Tendulkar का हाथ पकड़कर भावुक हुए Vinod Kambli | Shorts