Nikki Yadav Murder: दिल्ली पुलिस के अनुसार आरोपी साहिल गहलोत ने 9 फरवरी को अपने सगाई समारोह में दोस्तों के साथ जमकर डांस किया था और बाद में अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की गला घोंटकर हत्या कर ही. हत्या के बाद उसका शव फ्रिज में रख दिया और अगले दिन 24 वर्षीय आरोपी गहलोत ने शादी कर ली. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पूछताछ में गहलोत ने बताया कि वह यह फैसला नहीं कर पा रहा था कि उसे अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की के साथ रहना है या माता-पिता की पसंद की लड़की से शादी करनी है.
घटना के क्रम के बारे में बताते हुए, आरोपी ने पुलिस को कहा कि वह घटना से करीब 15 दिन पहले निक्की यादव के घर से निकल गया था, लेकिन 9 फरवरी को अपनी सगाई के बाद, वह उत्तम नगर में उसके घर गया और उसने उसके साथ समय बिताया.
निक्की यादव ने साहिल के साथ पहले से ही गोवा जाने की योजना बनाई थी और टिकट भी बुक कर ली थी. लेकिन बाद में उन्होंने योजना बदली और हिमाचल प्रदेश जाने का फैसला किया. वे अपनी कार में निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन गए, जहां उन्हें पता चला कि उन्हें आनंद विहार बस टर्मिनस से बस पकड़नी होगी, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें सूचित किया गया कि बस कश्मीरी गेट आईएसबीटी से शुरू होगी.
पुलिस के अनुसार कश्मीरी गेट पहुंचने के बाद, कार के अंदर दोनों के बीच शादी को लेकर बातचीत शुरू हुई जो कि लड़ाई में बदल गई. गुस्से में आकर साहिल ने अपनी कार के अंदर उसकी हत्या कर दी. पूछताछ के दौरान साहिल ने पुलिस को बताया कि निक्की ने सगाई को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि वह दूसरी महिला से शादी न करे. साथ ही हिमाचल प्रदेश जाने पर जोर दे रही थी.
पुलिस ने कहा कि कथित हत्या नौ-दस फरवरी की दरमियानी रात को हुई थी. आरोपी ने महिला के शव को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के रेफ्रिजरेटर में रखा और उसी दिन दूसरी महिला से शादी रचाने के लिए रवाना हो गया. पुलिस ने मंगलवार को साहिल को गिरफ्तार किया है. आरोपी को बीते दिनों कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. निक्की के परिवार ने साहिल के लिए फांसी की मांग की है.