गैंगवार की नई स्क्रिप्ट, लॉरेंस बनाम गोल्डी: नई भर्तियां, नए गठजोड़ और पुराना खून खराबा

सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस गैंग पंजाब के ग्रामीण इलाकों और हरियाणा के अपराधी बैकग्राउंड वाले युवाओं को टारगेट कर रहा है. वहीं गोल्डी कनाडा से वर्चुअल इंटरव्यू के ज़रिए चुनिंदा लड़कों को शामिल कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

देशकी सबसे खतरनाक गैंगवार अब एक नए मोड़ पर आ चुकी है. लॉरेंस बिश्नोई और उसके खासमखास रहे गोल्डी बराड़ के रास्ते अब अलग हो चुके हैं और जांच एजेसिंयों के सूत्रों के मुताबिक अब दोनों ही गैंग अपने-अपने नए शूटर्स की भर्ती में जुट गए हैं. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में इन गैंगों की हलचल तेज हो गई है. एक वक्त था जब लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ एक ही गैंग का हिस्सा थे. सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से लेकर कई हाइप्रोफाइल हत्याएं दोनों ने मिलकर अंजाम दीं. दोनों बचपन के दोस्त हैं, लेकिन अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक, लॉरेंस और गोल्डी अब अलग-अलग गैंग ऑपरेट कर रहे हैं. और यही वजह है कि दोनों ने अपने-अपने खेमे के लिए नए शूटरों की भर्ती शुरू कर दी है.

गोल्डी बराड़ ने अमेरिका में बैठकर  एक ऑडियो जारी किया है जिसमें लॉरेंस से अलग होने की बात कर रहा है ,इस ऑडियो से साफ हो गया है कि क्राइम का  इंटरनेशनल सिंडिकेट अब एक नई शक्ल ले रहा है. लॉरेंस साबरमती जेल में बंद है, लेकिन फिर भी गैंग ऑपरेट कर रहा है और  हाल ही में कई बड़ी वारदात के बाद उसके  गैंग के सोशल मीडिया पोस्ट आए उसमें गोल्डी का नाम नहीं था. 

लॉरेंस गैंग की चाल: देसी जमीन पर नई सेना

सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस गैंग पंजाब के ग्रामीण इलाकों और हरियाणा के अपराधी बैकग्राउंड वाले युवाओं को टारगेट कर रहा है. वहीं गोल्डी कनाडा से वर्चुअल इंटरव्यू के ज़रिए चुनिंदा लड़कों को शामिल कर रहा है. भर्ती में शर्तें भी रखी गई हैं. वफादारी, मोबाइल की लोकेशन छिपाने की ट्रेनिंग और सोशल मीडिया इस्तेमाल पर पाबंदी है.

दिल्ली की तिहाड़ जेल, पंजाब की बठिंडा जेल और विदेश से चल रहे वर्चुअल नेटवर्क अब फिर से एक्टिव हो चुके हैं. कई गैंगस्टरों को बाहर निकालकर सुपारी किलिंग की प्लानिंग की जा रही है.

एक्सपर्ट का क्या कहना है? 

दिल्ली पुलिस के पूर्व डीसीपी एल एन राव ने कहा कि जब गैंग बंटते हैं तो सबसे पहले शूटर्स और वफादार लोग बांटे जाते हैं. ये बहुत खतरनाक फेज होता है क्योंकि दोनों पक्ष एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए 'ब्लड प्रूफ' करना चाहते हैं. यानी खून बहाकर अपनी ताकत दिखाना. पुलिस को अगले कुछ हफ्ते बहुत सर्तक रहना होगा.

 700 से ज्यादा शूटर, 20 से ज्यादा मर्डर प्लान

NIA के मुताबिक लारेंस विश्नोई के गैंग में करीब 700 शूटर हैं,NIA ने कहा था कि लारेंस विश्नोई दाऊद इब्राहिम की तरह अपने नेटवर्क को बढ़ा रहा है.गोल्डी बराड़ से अलग होने के बाद लारेंस और गोल्डी का नेटवर्क का कुछ ऐसा हो सकता है. अब अपराध की दुनिया में दो टॉप गैंगस्टरों के बीच दरार आने के बाद दोनों तरफ से एक नया गठजोड़ बनने जा रहा है.सूत्रों के मुताबिक लॉरेन विश्नोई के गैंग में ये गैंगस्टर और उनके द्वारा भर्ती शूटर हो सकते हैं. तो एक तरफ लॉरेंस बिश्नोई, दूसरी तरफ गोल्डी बराड़  और बीच में फंसी है देश की कानून व्यवस्था. अब देखना होगा कि ये गैंगवार कब और किस मोड़ पर जाकर रुकती है, या फिर कोई बड़ी वारदात फिर से देश को हिला देगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: इजरायल का ईरान के 6 एयरबेस पर बड़ा हमला, ड्रोन अटैक में 15 ईरानी फाइटर प्‍लेन तबाह- Video देखिए

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: नेपाल में सुरंग में छिपा था Gold और Cash? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail