"...तो कर दी पापा की हत्या" : सगे नाबालिग बेटे ने बताई जुर्म की वजह

पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के नाबालिग बेटे और उसके तीन साथियों को छह घंटे के अंदर पकड़ लिया. नाबालिग के दोस्तों की पहचान आदित्य, नितिन और जितेश गुप्ता के रूप में हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी नाबालिग बेटा और उसके साथी.
नई दिल्ली:

इंसान के लिए सबसे अहम परिवार होता है और अगर कोई खुद ही अपने परिवार के किसी सदस्य की हत्या कर दे तो जाहिर है वजह बेहद बड़ी होगी. देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले के नेताजी सुभाष पैलेस इलाके में में उत्तराखंड के चमोली का एक परिवार रहता है. सोमवार को नेताजी सुभाष पैलेस इलाके में एक मकान में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने की पीसीआर कॉल पुलिस को मिलती है. जांच में बेहद चौकाने वाले तथ्य सामने आते हैं. 

उत्तर पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी ऊषा रंगरानी के मुताबिक, पुलिस मौके पर पहुंची तो घर की चौथी मंजिल पर बने कमरे में 50 साल के शख्स का खून से लथपथ शव फर्श पर पड़ा था. घर में न मृतक की पत्नी थी और न ही बच्चे. फोन करने पर मृतक की पत्नी ने बताया कि पति के आए दिन के झगड़े के बाद वह गुस्से में अपने घर चली गई थी. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस को घटनास्थल को देखकर अंदेशा हुआ कि हत्या करने वाला कोई जानकार हो सकता है. पुलिस ने घर के लोगों के बारे में पता करने की कोशिश की. घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. घर के एग्जिट गेट के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पता चला कि रात करीब साढ़े 11 बजे दो संदिग्ध घर से बाहर निकलते देखे गए. रात होने के कारण फुटेज साफ नहीं थी. मृतक के घर से काफी दूर एक और सीसीटीवी कैमरा भी था. पुलिस ने हुलिया के आधार पर मृतक के परिजनों की लोकेशन, मूवमेंट का पता किया. तब जाकर पता लगा कि हत्या में घर के ही नाबालिग का हाथ है.

Advertisement

नाबालिग से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को गुमराह करने की काफी कोशिश की. नाबालिग से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या करने की बात मानी. नाबालिग बेटे ने बताया कि उसके पिता काफी ज्यादा शराब पीते थे. उसकी मां और बहन घरों में काम करके घर का खर्चा चलाया करती हैं. पिता शराब पीने के अलावा कोई काम नहीं करते थे. वो शराब के लिए मां और बहन से पैसे मांगते थे. पैसे नहीं देने पर झगड़ा और मारपीट करते थे,

Advertisement

वारदात से तीन दिन पहले भी पिता ने मां से मारपीट की थी. अगले दिन सुबह मां शकूरपुर स्थित अपने रिश्तेदार के यहां चली गई. बीते रविवार को वो अपने मकान मालिक के पास पहुंचा और आपबीती बताई. आरोप है कि मकान मालिक जितेश गुप्ता ने नितिन और आदित्य नाम के दो लड़के बुलाए. नाबालिग ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे वह आदित्य और ताने के साथ बेसबॉल बैट और लाठी लेकर पहुंचा और पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के नाबालिग बेटे और उसके तीन साथियों को छह घंटे के अंदर पकड़ लिया. नाबालिग के दोस्तों की पहचान आदित्य, नितिन और जितेश गुप्ता के रूप में हुई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-

पोलैंड में रूसी मिसाइल से दो नागरिकों की मौत से दुनिया में हड़कंप, जानें 10 प्वाइंट्स में सब कुछ
NASAMS एयर डिफेंस सिस्टम से जेलेंस्की खुश, कहा-रूस ने दागी दर्जनों मिसाइलें, निशाने पर सिर्फ 10 लगीं
अगर रो न पड़ती, तो 10 दिन पहले ही कत्ल हो गई होती श्रद्धा वॉकर : पुलिस सूत्र

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Mishap: कोयला खदान में फंसे 9 मजदूर, Ground Report से देखिए ताजा हालात