यूपी के मथुरा जिले में मां और उसकी बेटियों ने खाया जहर, दो की मौत

सौंख पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि थाना मगोर्रा के गांव आजल के निवासी उदयवीर सिंह की पत्नी नीरज देवी (35) ने गृह क्लेश के चलते सोमवार देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
यूपी के मथुरा जिले में मां और उसकी बेटियों ने खाया जहर, दो की मौत
परिजन ने मां सहित दोनों बेटियों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया था.
मथुरा:

मथुरा जिले के सौंख कस्बे में गृह क्लेश के चलते एक महिला ने कथित तौर पर अपनी दो बेटियों को जहर खिला दिया और खुद भी खा लिया. इसके बाद उपचार के दौरान मां और एक बेटी की मौत हो गयी जबकि दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सौंख पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि थाना मगोर्रा के गांव आजल के निवासी उदयवीर सिंह की पत्नी नीरज देवी (35) ने गृह क्लेश के चलते सोमवार देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया.

उन्होंने कहा कि इससे पहले उसने अपनी बेटी ज्योति और गुंजन को भी खांसी व बुखार की दवा बताकर ज़हर खिला दिया था, लेकिन उसकी तीसरी बेटी जिया ने ऐसी किसी भी दवा को खाने से मना कर दिया. उन्होंने बताया कि एक घंटे बाद जब मां व दोनों बेटियों को उल्टियां होने लगीं, तो परिजन को लगा कि उन सभी की तबीयत खराब हो गई है. परिजन ने मां सहित दोनों बेटियों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया.

कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब चार बजे मां नीरज देवी और उसकी छह वर्षीय बेटी गुंजन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि ज्योति की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : मुंबई में लिव-इन पार्टनर ने की महिला की हत्या, बेड में छिपाया शव: पुलिस

ये भी पढ़ें : दिल्ली में प्रेमिका की हत्या कर शव फ्रिज में रखा, अगले ही दिन कर ली दूसरी लड़की से शादी

Advertisement

ये भी पढ़ें : रांची के सदर अस्पताल में नर्सों के साथ मारपीट, आरोपियों को भेजा गया जेल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Srinagar में संदिग्ध राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई, 23 लोगों पर केस दर्ज | Breaking News