अपने ही दो माह के बच्चे को गला दबाकर मार डालने वाली नाबालिग रेप-पीड़िता गिरफ्तार : पुलिस

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश व्यास के अनुसार, "बच्चे का पोस्टमॉर्टम करवाया गया था... उससे हत्या किए जाने की बात सामने आई... केस दर्ज कर लिया गया है, और लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है..."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश व्यास ने बताया कि लड़की ने अपराध कबूल कर लिया है...
इंदौर:

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक नाबालिग रेप-पीड़िता ने अपने दो महीने के बच्चे को गला दबाकर मार डाला, क्योंकि वह गरीबी के चलते उसकी देखभाल करने में सक्षम नहीं थी. यह जानकारी पुलिस ने दी है. केस दर्ज कर लिया गया है, और रेप पीड़िता आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश व्यास ने बताया कि लड़की ने अपराध कबूल कर लिया है.

उन्होंने बताया, "कुछ दिन पहले, एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की वारदात हुई थी, जिसके बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया... उसके परिवार वाले उस पर शादी करने के लिए दबाव डाल रहे थे... वह परेशान हो गई थी, और अपने दो महीने के बच्चे को मार डाला... उसने अपराध कबूल कर लिया है..."

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, घटना का खुलासा तब हुआ, जब बच्चे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई. राजेश व्यास के अनुसार, "बच्चे का पोस्टमॉर्टम करवाया गया था... उससे हत्या किए जाने की बात सामने आई... केस दर्ज कर लिया गया है, और लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है..."

--- ये भी पढ़ें ---
* मध्य प्रदेश में तीन सड़क हादसों में 12 की मौत, 39 घायल
* मध्य प्रदेश में RTI कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
* कांग्रेस विधायक की गुंडागर्दी, ठेकेदार की जूते से की पिटाई

VIDEO: महोबा में ससुराल वालों ने महिला से की मार-पीट

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Case में आरोपी के Fingerprint हुए मैच, Arvind Kejriwal की सुरक्षा से हटी Punjab Police