ओडिशा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

आरोप है कि कंक्रीट मिलाने वाली मशीन चलाने वाले एक व्यक्ति ने शनिवार अपराह्न लड़की के साथ दुष्कर्म किया, जब वह अपने घर के बाहर थी. आरोपी व्यक्ति छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और अनुबंध के तहत यहां काम करता था. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. (प्रतीकात्‍मक)
फूलबनी (ओडिशा):

ओडिशा के कंधमाल जिले में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपी व्यक्ति की पीड़ित लड़की के पिता और चाचा ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति की हत्या करने के बाद लड़की के पिता और चाचा ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने कहा कि यह घटना जिला मुख्यालय फूलबनी से लगभग 75 किलोमीटर दूर रायकिया पुलिस थाने के अंतर्गत एक गांव में हुई. 

ऐसा आरोप है कि कंक्रीट मिलाने वाली मशीन चलाने वाले एक व्यक्ति ने शनिवार अपराह्न लड़की के साथ दुष्कर्म किया, जब वह अपने घर के बाहर थी. आरोपी व्यक्ति छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और अनुबंध के तहत यहां काम करता था. 

रायकिया पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पात्रा ने बताया कि घटना से गुस्साए लड़की के पिता और चाचा ने आरोपी को लाठियों से पीटा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, दोनों ने बाद में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और अपराध कबूल कर लिया.

Advertisement

पीड़ित लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

ये भी पढ़ें :

* बस में महिला का पहली सवारी के रूप में चढ़ना अपशकुन! आयोग की लताड़ पर अब होगी कार्रवाई
* ओडिशा के किसान ने उगाया 3 लाख रुपये किलो में मिलने वाला ये आम, जिसे खरीदने के लिए लेना पड़ सकता है लोन
* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने कार्यकाल के पहले साल में 16,000 लोगों से की मुलाकात

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza में बदलते हालात और Hamas पर IDF को लेकर क्या बोले Israel Envoy Reuven Azar?
Topics mentioned in this article