VIDEO: छात्रा से ड्राइवर ने पूछे अश्लील सवाल, चलते ऑटो से कूदी नाबालिग; 40 CCTV खंगाल पुलिस ने दबोचा आरोपी

औरंगाबाद क्रांति चौक थाने के पुलिस निरीक्षक डॉ. गणपत दरादे के अनुसार खोकड़पुरा क्षेत्र की 17 वर्षीय किशोरी 12वीं कक्षा में पढ़ती है. वह गोपाल टी क्षेत्र में निजी ट्यूशन लेती है. वह रोजाना रिक्शा से आती-जाती थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

हादसे में लड़की के सिर पर गंभीर चोट आई है.

औरंगाबाद:

औरंगाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक ऑटो रिक्शा में बैठी लड़की से ड्राइवर द्वारा अश्लील सवाल पूछे गए. ऐसे में लड़की चलते ऑटो से कूद गई, हादसे में युवती के सिर में गंभीर चोट आई है. ये घटना शहर के सिल्लेखाना से शिवाजी हाई स्कूल मार्ग पर संकल्प क्लासेज के सामने हुई है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. गिरफ्तार रिक्शा चालक की पहचान सैयद अकबर सैयद हमीद के तौर पर हुआ है. जिसकी उम्र 39 साल की है. औरंगाबाद क्रांति चौक थाने के पुलिस निरीक्षक डॉ. गणपत दरादे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खोकड़पुरा क्षेत्र की 17 वर्षीय किशोरी 12वीं कक्षा में पढ़ती है. वह गोपाल टी क्षेत्र में निजी ट्यूशन लेती है. वह रोजाना ऑटो से आती-जाती थी. 

ये पढ़ें-VIDEO : बिहार में दारोगा ने बहन के ससुरालवालों पर चलाए लात-घूसे, थाने के बाहर जमकर हुई मारपीट

Advertisement

ये दुर्घटना 13 नवंबर को दोपहर 12 बजे क्लास खत्म होने के बाद की है. युवती गोपाल टी से घर जाने के लिए रिक्शा का इंतजार कर रही थी. इस बीच वह आए रिक्शे में बैठ गई. पीड़ित छात्रा को रिक्शे में अकेला बैठा देख रिक्शा चालक अकबर सैयद ने पहले उसका नाम पूछा. लेकिन युवती ने उसे कोई जवाब नहीं दिया. फिर चालक अश्लील सवाल पूछने लगा और अश्लील बातें करने लगा. ऐसे में युवती सहमी गई और रिक्शे से कूद गई गई. उसके सिर पर गंभीर चोट आई है. उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

मामला औरंगाबाद के क्रांति चौक थाना में दर्ज किया गया है. ये पुरी घटना सीसीटीव कैमरे में कैद हुई है. क्रांति चौक पुलिस ने रातभर में 40 सीसीटीवी चेक किए. पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी विशेष टीम को रिक्शा का पता लगाने का आदेश दिया. टीम ने रिक्शा का नंबर ट्रेस कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी रिक्शा चालक अकबर सैयद मुंबई का रहने वाला है. जांच में पता चला कि वह चार-पांच महीने पहले औरंगाबाद आया था और किराए पर रिक्शा चला रहा था.

Advertisement
Topics mentioned in this article