9 साल पहले दुर्घटना में घायल हुई थीं महिला, ट्रिब्यूनल ने 19.6 लाख रुपये मुआवजा देने का दिया आदेश

ट्रिब्यूनल को वकील ने बताया कि 7 मार्च, 2013 को भायंदर इलाके की रहने वाली महिला वलिव के चिंचपाड़ा में अपने कार्यस्थल की ओर जा रही थी, जब एक अर्थ मूविंग मशीन ने उसे नीचे गिरा दिया. इस दौरान महिला को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चोट लगने की वजह से महिला दैनिक कार्य करने में भी असमर्थ
ठाणे:

महाराष्ट्र में ठाणे मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) ने 2013 में एक सड़क दुर्घटना में घायल 48 वर्षीय एक महिला को 19.60 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है. एमएसीटी के अध्यक्ष अभय जे मंत्री ने दो विरोधियों को निर्देश दिया, जिनके खिलाफ 14 नवंबर को एकतरफा आदेश जारी किया गया था. संयुक्त रूप से और अलग-अलग भुगतान करने के लिए आवेदक को सात प्रतिशत प्रति वर्ष के ब्याज के साथ भुगतान करने को भी कहा है. इस आदेश की प्रति सोमवार को उपलब्ध करायी गयी.

दावेदार के वकील ने ट्रिब्यूनल को बताया कि 7 मार्च, 2013 को यहां भायंदर इलाके की रहने वाली महिला वलिव के चिंचपाड़ा में अपने कार्यस्थल की ओर जा रही थी, जब एक अर्थ मूविंग मशीन ने उसे नीचे गिरा दिया. इस दौरान महिला को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दावेदार ने यह भी बताया कि उसे रीढ़ में गंभीर चोटें आई हैं जिस वजह से वो दिन-प्रतिदिन के कार्यों को करने में असमर्थ हो गई.

इसके साथ ही ट्रिब्यूनल को यह भी बताया कि उसके साथ जब ये हादसा घटा, वह तब एक एकाउंटेंट के रूप में काम कर रही थी और प्रति माह 34,200 रुपये कमाती थी. एमएसीटी के अध्यक्ष ने कहा कि उनके विचार में, आवेदक की स्थायी कार्यात्मक अक्षमता को 20 प्रतिशत की सीमा तक और भविष्य की कमाई क्षमता के नुकसान को 15 प्रतिशत के रूप में माना जाना उचित होगा.

इसलिए महिला को 19.60 लाख रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया, जिसमें आय के नुकसान के साथ-साथ अन्य खर्चों और कष्टों के लिए मुआवजा भी शामिल है. आदेश में यह भी कहा गया है कि प्राप्त राशि में से अर्जित ब्याज के साथ 9.60 लाख रुपये दावेदार को भुगतान किया जाना चाहिए और शेष राशि को उसके नाम पर पांच साल की अवधि के लिए सावधि जमा में निवेश किया जाना चाहिए. 

ये भी पढ़ें : यूपी के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे के पास सूटकेस में मिली महिला की लाश

ये भी पढ़ें : UP में श्रद्धा जैसा केस : दूसरे से शादी करने पर पूर्व प्रेमिका के किए 6 टुकड़े, पॉलिथीन में पैक कर कुएं में फेंका

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Samajwadi Party से Friendly Fight पर क्या करेगी Congress?