दिल्ली में कारोबारी के घर पर फायरिंग करवाने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई को पुलिस रिमांड पर भेजा गया

दिल्ली सनलाइट इलाके में लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर तीन नाबालिग लड़कों से जबरन उगाही के लिए एक कारोबारी के घर गोलियां चलवाई गई थीं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिल्ली में नाबालिगों ने एक कारोबारी के घर पर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर फायरिंग की थी.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को लॉरेंस बिश्नोई की 10 दिन की पुलिस रिमांड मिली है. क्राइम ब्रांच ने अदालत से 14 दिन की रिमांड की मांग की थी. दिल्ली में जबरन उगाही के लिए एक कारोबारी के घर पर नाबालिग लड़कों से गोलियां चलवाने का आरोप लॉरेंस बिश्नोई पर है. इसी मामले में क्राइम ब्रांच ने उसे रिमांड पर लिया है.

दिल्ली के सनलाइट इलाके में लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर तीन नाबालिग लड़कों से जबरन उगाही के लिए एक कारोबारी के घर गोलियां चलवाई गई थीं. इस केस में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीनों नाबालिग लड़कों को राजस्थान में पकड़ा था.

पकड़े गए तीनों लड़कों ने लॉरेंस के भाई अनमोल के इशारे पर गोली चलाने की बात कबूल की थी. अनमोल विदेश में बैठकर लॉरेंस के गैंग को ऑपरेट करता है. इसी केस में क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई को आज दिल्ली के साकेत कोर्ट से रिमांड पर लिया है.

Advertisement

दिल्ली की एक अदालत ने हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नाई को अवैध हथियार आपूर्ति मामले में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की चार दिन की हिरासत में भेज दिया था. लॉरेंस बिश्नाई की हिरासत आज खत्म हो रही थी. आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक्सटॉर्शन के उक्त मामले में साकेत कोर्ट में बिश्नोई को पेश किया और उसकी रिमांड की मांगी. 

Advertisement

इससे पहले पुलिस ने अदालत से कथित हथियार तस्कर मुकुंद सिंह से 25 पिस्तौलों की बरामदगी से जुड़े एक मामले में बिश्नोई से हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति मांगी थी. मुकुंद सिंह ने ही लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गिरोह को हथियारों एवं गोला बारूद की आपूर्ति की थी. पुलिस ने अदालत में कहा कि आरोपी बिश्नोई से गहन पूछताछ की जरूरत है, ताकि उसके गिरोह के उन सदस्यों की पहजान की जा सके, जिन्हें हथियार एवं गोलाबारूद बेचा जाना था.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि अपने विरोधियों एवं अन्य का सफाया करने की बिश्नोई गिरोह की साजिश का पता लगाने के लिए भी यह पूछताछ जरूरी है. दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा था कि बिश्नोई का मुकुंद सिंह से आमना-सामना कराए जाने की जरूरत है. मुकुंद सिंह इस मामले में पहले से ही हिरासत में है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -

पंजाब में जबरन वसूली करने वाले लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

गैंगस्टर लॉरेस विश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट ने 4 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा

Featured Video Of The Day
Pakistan Spy का भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार, Youtuber Jyoti Rani भी शामिल | Operation Sindoor | Top News