जो भी हमारे खिलाफ जाएगा... लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने ली अबोहर हत्‍याकांड की जिम्‍मेदारी, बताया क्‍यों मारा

लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट की गई है. इस पोस्‍ट में पंजाब के अबोहर में प्रतिष्ठित व्यवसायी संजय वर्मा की हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अबोहर में प्रतिष्ठित व्यवसायी संजय वर्मा की भरे बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई. (फाइल)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पंजाब के अबोहर में एक व्यवसायी संजय वर्मा की भरे बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक सोशल मीडिया के जरिए अबोहर के इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है.
  • पोस्‍ट में कहा गया कि जो भी हमारे दुश्मनों का साथ देगा या हमारे खिलाफ जाएगा, उसे भी जमीन में मिला देंगे.
  • साथ ही पोस्‍ट में कहा कि हम जो करते हैं, उसकी जिम्‍मेदारी भी लेते हैं, चाहे वह हत्या हो या जानलेवा हमला.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

पंजाब के अबोहर में सोमवार की सुबह प्रतिष्ठित व्यवसायी संजय वर्मा की भरे बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्‍या के बाद अबोहर में सनसनी फैल गई. अब इस हत्‍याकांड की जिम्‍मेदारी लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने ली है. अनमोल बिश्‍नोई की डीपी लगी और आरजू बिश्‍नोई के नाम से एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए इस हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली गई है. सोशल मीडिया पोस्‍ट में बताया गया है कि आखिर क्‍यों संजय वर्मा की हत्‍या की गई. साथ ही धमकी दी गई है कि जो भी हमारे दुश्मनों का साथ देगा या हमारे खिलाफ जाएगा, उसे जमीन में मिला देंगे.

लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर लिखी पोस्‍ट में कहा गया,  "जय श्रीराम ॐ, राम-राम सभी भाइयों को. अबोहर के न्‍यू वियर वेल की जो हत्या हुई है, उसकी जिम्‍मेदारी गोल्डी ढिल्लो, आरजू बिश्नोई और शुभम लॉकर (महाराष्ट्र) लेते हैं." 

'तो हमने ठोक दिया...' 

इस पोस्‍ट में हत्‍या का कारण बताते हुए लिखा गया, "हमने इसे कॉल किया था किसी पर्सनल झगड़े को लेकर, जब इसने पहचानने से मना कर दिया तो हमने इसे ठोक दिया ताकि इसे पता चल जाए कि हम कौन हैं. जो भी हमारे दुश्मनों का साथ देगा या हमारे खिलाफ जाएगा, उसे भी जमीन में मिला देंगे."

Advertisement

साथ ही लिखा, "हम जो करते हैं, उसकी जिम्‍मेदारी भी लेते हैं, चाहे वह हत्या (IPC 302) हो या जानलेवा हमला (IPC 307). हमारे काम की जिम्मेदारी हम खुद लेते हैं."

Advertisement

गैंग ने पोस्‍ट में एक चेतावनी देते हुए लिखा, "फर्जी बदमाशी करने वालों को चेतावनी: हम तुम्हारी अकड़ तोड़ देंगे और उंगलियां नीचे करवा देंगे."

Advertisement

इस पोस्‍ट में RIP अंकित भाडू शेरेवाला, जितेंद्र गोगी मान ग्रुप, काला राणा और हरी बॉक्सर को टैग किया गया है. 

Advertisement

भरे बाजार में हत्‍या

बता दें कि पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोमवार को शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और "न्यू वियर वेल" जेंट्स टेलर शोरूम के सह-संचालक संजय वर्मा की भरे बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज वारदात भगत सिंह चौक पर स्थित उनके शोरूम के बाहर उस समय हुई जब संजय वर्मा अपनी कार से वहां पहुंचे थे.

अंधाधुंध मारी गोलियां 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और जैसे ही संजय वर्मा कार से उतरे, उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चला दीं. वारदात के बाद हमलावरों की बाइक फिसल गई, जिसके बाद उन्होंने कुछ दूरी तक पैदल भागते हुए एक अन्य मोटरसाइकिल सवार को बाइक से उतार कर उसकी बाइक छीन ली और फरार हो गए. घायल संजय वर्मा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Featured Video Of The Day
Bihar Murder Case: बिहार में 3 दिन में 9 मर्डर, Nalanda के लोगों ने क्या कहा? | Khabron Ki Khabar