कृष्णराजपुरम-बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशनों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस पर बदमाशों ने पथराव किया.
बेंगलुरु:
मैसूरु-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20608) पर आज पथराव की घटना हुई. पत्थर फेंके जाने से ट्रेन के एक कोच की दो खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं. ट्रेन पर कुछ बदमाशों ने पथराव किया. यह घटना कृष्णराजपुरम-बेंगलुरु छावनी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. पथराव से कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है. हाल ही में ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं लगातार हुई हैं.
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु डिवीजन में जनवरी 2023 में पथराव के 21 मामले और फरवरी, 2023 में 13 मामले दर्ज किए हैं.
Featured Video Of The Day
Honey Singh MANIAC Song: NDTV पर 'दीदिया के देवर' वाली Ragini Vishwakarma | NDTV EXCLUSIVE