कानपुर मर्डर: जिस बेटी को गोद लेकर दिया सहारा, उसी ने प्रेमी संग रची मा-बाप के हत्या की साजिश

कानपुर (Kanpur) जिले के बर्रा क्षेत्र में मंगलवार को दंपत्ति के शव उनके घर में पाए गए थे. दोनों की धारदार हथियार से काटकर हत्या (Murder) कर दी गई थी. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में उसके घर के पास एक व्यक्ति को देखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कानपुर में गोद ली बेटी ने प्रेमी संग रची थी मा-बाप के हत्या की साजिश (सांकेतिक तस्वीर)
कानपुर:

कानपुर (Kanpur) जिले के बर्रा क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या (Murder) के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा कि उनकी गोद ली हुई बेटी ने प्रेमी (Lover) की मदद से हत्या की साजिश रची थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति, मुन्ना लाल उत्तम (62) और उनकी पत्नी राज देवी (55) की बर्रा-2 में उनके घर पर उनकी ही बेटी और उसके प्रेमी ने गला काटकर हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि दंपत्ति ने दो दशक पहले उस लड़की को गोद लिया था.

अधिकारी ने कहा कि हत्या सरसौल में कई करोड़ रुपये की संपत्ति के पीछे की गई है, बुजुर्ग दंपत्ति अपनी बहू को जमीन का हिस्सा देना चाहते थे. पुलिस ने कहा कि लड़की आकांक्षा उर्फ कोमल पर उन्हें संदेह तब हुआ जब पुलिसकर्मियों ने देखा कि उसकी छोटी उंगली में चोट लगी है. अधिकारी ने कहा कि पुलिस तुरंत उसे चिकित्सा सहायता के लिए ले गई और फिर उसे पुलिस थाने लाया गया जहां उससे पूछताछ की गई.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि शुरू में उसने जांच को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में गहन पूछताछ के दौरान वह टूट गई और कबूल किया कि उसके प्रेमी रोहित उत्तम ने उसके सौतेले माता-पिता की हत्या की थी. रोहित उत्तम को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. गौरतलब है कि मंगलवार को दंपत्ति के शव उनके घर में पाए गए थे. दोनों का गला धारदार हथियार से काटा गया था. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक व्यक्ति को देखा गया था.
 

ये भी पढ़ें- 

Video : भारी बारिश से जलमग्न हुआ मुंबई का चेम्बूर इलाका, घरों में भरा पानी

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat के Retirement वाले बयान पर विपक्ष क्यों आगबबूला? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article