हजारीबाग में बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में प्रशिक्षु पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

कोरा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी युवती के घर से सटे किराए के मकान में रह रहा था. घटना शनिवार को हुई जब लड़की घर पर अकेली थी. उसके माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी बच्ची के घर से सटे किराए के मकान में रह रहा था. (प्रतीकात्मक)
हजारीबाग :

झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग जिले में सात साल की एक लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में रविवार को एक प्रशिक्षु पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. कोरा थाने के प्रभारी उत्तर कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी लड़की के पड़ोस में किराये पर रहता था. 

तिवारी ने कहा, "यह घटना शनिवार को तब हुई जब लड़की घर पर अकेली थी क्योंकि उसके माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे. इसका फायदा उठाकर आरोपी ने दरवाजा खटखटाया और लड़की ने दरवाजा खोल दिया. इसके बाद वह अंदर घुसा और कथित तौर पर अपराध को अंजाम दिया." 

पुलिस ने बताया कि जब बच्ची के माता-पिता लौटे तो उसने उन्हें घटना की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

कोरा थाने के प्रभारी उत्तर कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी को रविवार को हजारीबाग में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और बाद में उसे जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें :

* झारखंड के मंत्री जगरनाथ महतो का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया
* दिल्ली के करोलबाग के कारोबारी से चुराए गए 6.54 करोड़ रुपये झारखंड से बरामद
* झारखंड : दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार छात्रों की मौत, दो अन्य घायल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब