मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार

पंजाब के रहने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, पुलिस आरोपियों से अन्य वारदात और गिरोह में शामिल साथियों के संबंध में कर रही पूछताछ

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
जयपुर:

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है और इस बाबत पंजाब के रहने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदात और गिरोह में शामिल साथियों के संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है.

श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान पंजाब के श्रीमुक्तसर साहिब निवासी अमनदीप सिंह उर्फ अमन (32), रवि (24), मनदीप सिंह उर्फ दीपू (21), धर्मप्रीत सिंह उर्फ लवली (24), रविन्द्र सिंह उर्फ रींकू (24) और बलतेज सिंह (33) के तौर पर हुई है.

उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी थाना लालगढ़ जाटान क्षेत्र के गांव बनवाली में स्थित इंडस टावर में से 48 बैटरी चोरी करने के संबंध में दर्ज मुकदमे में की गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
New Delhi Railway Station पहुंचे Ashwani Vaishnav, यात्रियों और कुलियों से की बात | Delhi News
Topics mentioned in this article