'खिचड़ी में अधिक नमक' ने ले ली जान, नाराज पति ने कर दी पत्नी की हत्या; गिरफ्तार

मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस की तरफ से बताया गया कि 46 वर्षीय नीलेश घाघ  नाम के शख्स ने सुबह 9.30 बजे अपनी पत्नी निर्मला की गला घोंटकर हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पति ने की पत्नी की हत्या. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ठाणे:

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भयंदर बस्ती में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार खाने में अधिक नमक से नाराज एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि शुक्रवार सुबह भयंदर पूर्व के फाटक रोड इलाके में एक व्यक्ति ने नाश्ते में बनाए गए 'खिचड़ी' में अधिक नमक होने के कारण अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस की तरफ से बताया गया कि 46 वर्षीय नीलेश घाघ नाम के शख्स ने सुबह 9.30 बजे अपनी पत्नी निर्मला की गला घोंटकर हत्या कर दी.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया. साथ ही भायंदर के नवघर पुलिस स्टेशन में उस व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

 गौरतलब है कि इसी तरह की एक घटना गुरुवार को हुई थी जहां समय पर चाय के साथ नाश्ता नहीं परोसने से नाराज ससुर ने बहु की कथित तौर पर गोली मार दी थी. पुलिस ने कहा कि राबोडी इलाके की रहने वाली 42 वर्षीय महिला के पेट में गोली लगी और शुक्रवार सुबह एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-

ठेकेदार खुदकुशी केस : केएस ईश्वरप्पा की कर्नाटक सीएम से अपील, मामले की कराई जाए जांच

UP : बीमा के पैसे के लिए महिला को जिंदा जलाया, बेटी और दामाद पर हत्या का आरोप

Video : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में गोकशी के शक में फार्म हाउस के केयरटेकर की पीट-पीटकर हत्या

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: अबकी बार तेजस्वी कितने दमदार? | Tejashwi Yadav | Bihar Politics | Bihar Ke Baazigar
Topics mentioned in this article