रेल के डिब्बे में महिला से गैंगरेप किया, फिर दूसरी ट्रेन से पानीपत भेज दिया... रेलवे कर्मी समेत दो गिरफ्तार

जीआरपी थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने 24 जून की रात को कुरुक्षेत्र में ट्रेन के डिब्बे में महिला से गैंगरेप किया था और फिर उसे सोनीपत जाने वाली ट्रेन में बिठा दिया. अगले दिन सोनीपत में पटरी पार करते समय पीड़िता एक ट्रेन की चपेट में आ गई और उसका एक पैर कट गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरियाणा में 24 जून की रात ट्रेन के डिब्बे में महिला के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. ये घटना पानीपत नहीं, कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर हुई थी.
  • आरोपियों ने गैंगरेप के बाद महिला को सोनीपत जाने वाली ट्रेन में चढ़ा दिया था, जहां पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उसका पैर कट गया.
  • पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक रेलवे कर्मचारी भजन लाल है, दूसरे का नाम शिवम है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पानीपत:

हरियाणा में ट्रेन के डिब्बे में पिछले दिनों महिला के साथ गैंगरेप की खौफनाक घटना में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक रेलवे का ही कर्मचारी है. अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने इस वारदात को कुरुक्षेत्र में अंजाम दिया था. ट्रेन के डिब्बे में महिला से गैंगरेप के बाद उसे दूसरी ट्रेन में चढ़ाकर सोनीपत भेज दिया था. जहां पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर महिला का पैर कट गया. 

रेलवे कर्मचारी रेप का आरोपी

इस दिल दहला देने वाली घटना में जीआरपी पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक रेलवे कर्मचारी भजन लाल और दूसरा शिवम है. भजन लाल फतेहाबाद के टोहाना का निवासी है, वहीं शिवम करनाल के जलालाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि रेलवे कर्मचारी भजन लाल स्टेशन पर स्टेशन पर रुकने वाली खाली ट्रेनों के दरवाजे खोलने और बंद करने का काम करता है. 

पानीपत नहीं, कुरुक्षेत्र में हुई थी वारदात

जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि गैंगरेप की यह वारदात पानीपत में नहीं बल्कि कुरुक्षेत्र में हुई थी. जीआरपी थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि शुरू में पुलिस को लगा था कि यह मामला पानीपत या सोनीपत रेलवे स्टेशन का है. लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला तो कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इस दौरान ओवरब्रिज पर पीड़िता के साथ आरोपी शिवम नजर आ गया. शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो रेलवे कर्मचारी भजन लाल का पता लगा. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement
जीआरपी थाने के एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने 24 जून की रात को कुरुक्षेत्र में ट्रेन के डिब्बे में महिला के साथ गैंगरेप किया था और फिर उसे सोनीपत जाने वाली ट्रेन में बिठा दिया था. अगले दिन 25 जून को सोनीपत में ट्रैक क्रॉस करते समय पीड़िता एक ट्रेन की चपेट में आ गई और उसका एक पैर कट गया. फिलहाल रोहतक पीजीआई में उसका इलाज चल रहा है. 

गैंगरेप के बाद ट्रेन से पैर कटा

पुलिस ने बताया कि पानीपत की रहने वाली पीड़ित महिला मानसिक रूप से परेशान है. गैंगरेप के बाद पैर कटने से उसे गहरा सदमा लगा है, जिसके कारण वह आरोपियों और घटनास्थल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी अंबाला की पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने 15 टीमों के साथ एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं और भी आरोपी तो इस मामले में शामिल नहीं हैं. 

Advertisement

कोई और तो शामिल नहीं, होगी पूछताछ 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद देर रात कुरुक्षेत्र जीआरपी थाने में रखा. सुबह उन्हें पानीपत जीआरपी थाने लाया गया. पानीपत के सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि वारदात में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिसके बारे में आरोपियों से पूछताछ करनी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ahmedabad Air India Plane Crash Report: विमान का Fuel Switch किसने बंद किया?
Topics mentioned in this article