हरियाणा: महिला के लिव-इन-पार्टनर की पूर्व प्रेमी ने गोली मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मनीष के चचेरे भाई संतोष कुमार की शिकायत पर धारूहेड़ा थाने में उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी मनोज को रविवार रात गिरफ्तार किया गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आरोपी मनोज शनिवार देर रात महिला और मनीष से मिलने उनके कमरे में गया था.
रेवाड़ी:

हरियाणा के धारूहेड़ा में एक महिला के पूर्व प्रेमी ने उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. उत्तर प्रदेश के मथुरा के सुनरख गांव के रहने वाले आरोपी मनोज कुमार (26) को गिरफ्तार कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज गया है. पुलिस के अनुसार राजस्थान के भरतपुर के जिरोली गांव निवासी मनीष कुमार (19) एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था. दोनों करीब 15 दिन पहले धारूहेड़ा की आजाद कॉलोनी में साथ रहने लगे थे.

आरोपी मनोज शनिवार देर रात महिला और मनीष से मिलने उनके कमरे में गया था. उसने मनीष से कहासुनी की और उसके माथे पर गोली मार दी. बाद में, आरोपी अपनी मोटरसाइकिल पर भाग गया. पुलिस ने कहा कि मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. रविवार देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

मनोज को रविवार रात गिरफ्तार किया गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मनीष के चचेरे भाई संतोष कुमार की शिकायत पर धारूहेड़ा थाने में उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता के मुताबिक महिला सात साल से मनोज के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी और अब मनीष के साथ रहने लगी थी. शिकायत में कहा गया है, मनोज ने रिश्ते पर आपत्ति जताई थी.

Advertisement

आरोपी को सोमवार को यहां की एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर पवन कुमार ने कहा, "हमने अपराध कबूल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अपराध में इस्तेमाल हथियार जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Motorola Edge 50 Fusion, Vivo V50e भारत में हुआ लॉन्च | News of the Week | Gadgets 360 With TG
Topics mentioned in this article