गोल्डी हर्षाना नाम का एक शख्स स्टेज पर चढ़कर हवा में फायरिंग कर रहा था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में रविवार की रात एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 15 वर्षीय बच्चा घायल हो गया है. बच्चा छठी क्लास में पढ़ता था. उसके दोनों पैरों में गोली लगी है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जैकर के मुताबिक, 30 जनवरी की रात फतेहपुर बेरी इलाके के डेरा मोड़ में एक मैरिज हॉल में शादी समारोह चल रहा था.
शादी में गोल्डी हर्षाना नाम का एक शख्स स्टेज पर चढ़कर हवा में फायरिंग कर रहा था. लेकिन गोली गलती से 15 साल के एक बच्चे के दोनों घुटनों लग गई. बच्चे को तुरंत फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर आरोपी गोल्डी हर्षाना को गिरफ्तार कर लिया है. गोल्डी हरियाणा के बंधवाड़ी गांव का रहने वाला है.
Featured Video Of The Day
Durgapur Rape Case: Mamata Banerjee पर बरसे Sukanta Majumdar, कहा "CM का बयान असंवेदनशील"| Bengal