दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक दर्दनाक वारदात हुई है. एक मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावर ने पुजारी की गर्दन काटकर अलग कर दी. जिस पुजारी की हत्या की गई है, वो कादरपुर गांव के मोहनराम मंदिर में रहते थे. पुजारी का नाम गोविंददास था और इनकी आयु 90 साल की थी. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात हमलावर ने देर रात इस वारदात को अंजाम दिया है. जब सुबह गांव के लोग मंदिर पूजा के लिए आए तो उन्हें मंदिर में पुजारी का शव मिला. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें- इंसानियत शर्मसार... नहीं मिली एम्बुलेंस, महिलाओं ने कंधों पर चारपाई उठाकर घर पहुंचाया शव
गोविंददास लगभग 35 सालों से इसी मंदिर में रह रहे थे और यहां पर पूजा करते थे. वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके पर फोरेंसिक, डॉग स्क्वाड और पुलिस मौजूद है. जो कि मामले की छानबीन में लग गए हैं.
Video: दिल्ली : सीवर में काम करने उतरे एमटीएनएल के तीन कर्मियों समेत चार की दर्दनाक मौत