गुरुग्राम: मंदिर के 90 साल के पुजारी की बेरहमी से गर्दन काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक दर्दनाक वारदात हुई है. एक मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावर ने पुजारी की गर्दन काटकर अलग कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. (File Photo )
गुरुग्राम:

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक दर्दनाक वारदात हुई है. एक मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावर ने पुजारी की गर्दन काटकर अलग कर दी. जिस पुजारी की हत्या की गई है, वो कादरपुर गांव के मोहनराम मंदिर में रहते थे. पुजारी का नाम गोविंददास था और इनकी आयु 90 साल की थी. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात हमलावर ने देर रात इस वारदात को अंजाम दिया है. जब सुबह गांव के लोग मंदिर पूजा के लिए आए तो उन्हें मंदिर में पुजारी का शव मिला. जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. 

ये भी पढ़ें- इंसानियत शर्मसार... नहीं मिली एम्बुलेंस, महिलाओं ने कंधों पर चारपाई उठाकर घर पहुंचाया शव

गोविंददास लगभग 35 सालों से इसी मंदिर में रह रहे थे और यहां पर पूजा करते थे. वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. मौके पर फोरेंसिक, डॉग स्क्वाड और पुलिस मौजूद है. जो कि मामले की छानबीन में लग गए हैं.

Video: दिल्ली : सीवर में काम करने उतरे एमटीएनएल के तीन कर्मियों समेत चार की दर्दनाक मौत


Featured Video Of The Day
Stock Market News: सोमवार को लुढ़कने के बाद कैसे मंगलवार को मार्केट फिर से पटरी पर आ गया ?
Topics mentioned in this article