Video:पार्किंग विवाद को लेकर गार्ड और मरीज के परिजन भिड़े, हेलमेट और कुर्सियों से किया हमला

सड़क दुर्घटना (Road accident) में मारे गये परिवार से मिलने आए व्यक्ति की अस्पताल के पार्किंग (Parking) में बाइक खड़ी करने को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट तक हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

जालंधर की एक अस्पताल में पार्किंग विवाद में जमकर कुर्सियां और हलेमेट चले.

जालंधर:

जालंधर (Jalandhar) में एक अस्पताल (Hospital) में मंगलवार को पार्किंग में बाइक खड़ी करने को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद अस्पताल के गार्ड और बाइक पार्क करने वाले मरीजों के परिजनों के बीच हुआ. यह विवाद देखते ही देखते युद्ध में बदल गया. लोग एक दूसरे को कुर्सियों, लकड़ी के डंडे और हेलमेट से मारने लगे. ये सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) में कैद हो गई. इसके बाद घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

पुलिस ने बताया कि रामा मंडी इलाके की है, जो मंगलवार की रात की है.  पुलिस के मुताबिक, विवाद की शुरुआत एक व्यक्ति और पार्किंग अटेंडेंट के बीच बहस के बाद हुई. अटेंडेंट ने मरीज के रिश्तेदार से कहा था कि वह अपना दोपहिया वाहन किसी खास जगह पर खड़ा न करे. इससे वह नाराज हो गया जिसने अटेंडेंट को गाली देनी शुरू कर दी. इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों से लोग मौके पर पहुंचे और हेलमेट, कुर्सी और लकड़ी के डंडों से मारपीट शुरू कर दी. 

राणा मंडी स्टेटिन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) नवदीप सिंह ने बताया कि वह व्यक्ति सड़क दुर्घटना में मारे गए एक रिश्तेदार के परिवार से मिलने अस्पताल आया था. जब वह आदमी पहुंचा तो उसने अपनी मोटरसाइकिल पार्किंग में खड़ी की और परिवार से मिलने चला गया. वापस आने के बाद, उसने अपनी बाइक उठाई और यहीं से बहस शुरू हो गई. पुलिस ने कहा कि मरने वाला व्यक्ति आदमपुर का रहने वाला था और सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उसे जालंधर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस बीच, अस्पताल ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

देश प्रदेश: महुआ मोइत्रा के बयान पर महाभारत, यूपी, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में FIR

Advertisement
Topics mentioned in this article