ग्रेटर नोएडा: बच्चे को अगवा करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, मासूम को बचाया

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लुकसर गांव से रविवार को बदमाशों ने 11 साल के एक मासूम बच्चे का अपहरण (Kidnaping) कर लिया. इसके बाद पिता को फोन कर बदमाशों ने 30 लाख की फिरौती मांगी थी. इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ग्रेटर नोएडा में बच्चे को अगवा करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है.
नोएडा:

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के लुकसर गांव से 11 साल के एक बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस (Police) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 2 बदमाशों को गोली लगी है. इसके बाद पुलिस ने अपह्रत बच्चे को बरामद कर लिया. वहीं 2 बदमाश भागने में कामयाब हो गये. बदमाशों ने 11 वर्ष के बच्चे का किया था अपहरण और बच्चे के पिता से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.

पुलिस ने बताया कि 11 साल का एक बच्चा 2 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे से लापता था. पिता को फिरौती के लिए फोन आया, जिसमें 30 लाख रुपये मांगे गये. इसके बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू की. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया गया. पुलिस कमिश्नर ने टीम को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. 

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की. हमने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो आरोपी घायल हो गए. जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए. बालक को सकुशल उसके माता-पिता को सौंपा गया है. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें दबिश दे रही हैं.

ये भी पढ़ें :

Video:सभी के लिए स्वास्थ्यः भविष्य में साथ आगे बढ़ने की जरूरत

Featured Video Of The Day
Delhi: सरेआम चाकू से गोदकर शख्स की हत्या, खड़े होकर सिर्फ वीडियो बनाते रहे लोग | Crime News
Topics mentioned in this article