ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के लुकसर गांव से 11 साल के एक बच्चे के अपहरण मामले में पुलिस (Police) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 2 बदमाशों को गोली लगी है. इसके बाद पुलिस ने अपह्रत बच्चे को बरामद कर लिया. वहीं 2 बदमाश भागने में कामयाब हो गये. बदमाशों ने 11 वर्ष के बच्चे का किया था अपहरण और बच्चे के पिता से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.
पुलिस ने बताया कि 11 साल का एक बच्चा 2 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे से लापता था. पिता को फिरौती के लिए फोन आया, जिसमें 30 लाख रुपये मांगे गये. इसके बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू की. गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ लिया गया. पुलिस कमिश्नर ने टीम को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की. हमने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो आरोपी घायल हो गए. जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए. बालक को सकुशल उसके माता-पिता को सौंपा गया है. अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें दबिश दे रही हैं.
ये भी पढ़ें :
- यूपी : भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 50 से ज्यादा लोग झुलसे, 2 की मौत
- दिल्ली : गांजा पीकर 2 लड़कों ने बलि के नाम पर 6 साल के मासूम का रेता गला, अरेस्ट
- ‘भारत जोड़ो यात्रा' में 6 अक्टूबर को सोनिया गांधी, अगले दिन प्रियंका गांधी होंगी शामिल
Video:सभी के लिए स्वास्थ्यः भविष्य में साथ आगे बढ़ने की जरूरत