गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना मुरादनगर क्षेत्र के आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल होने के बाद केस दर्द किया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक दलित छात्र की पिटाई के दौरान उसे अभ्रद शब्द बोले जा रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद थाना मोदीनगर क्षेत्र में दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया और थाने में तहरीर दी.
वीडियो में पिटता हुआ दिख रह छात्र मुरादनगर दुहाई में पढ़ना वाला रोहन है, दलित समाज से आता है. रोहन का किसी बात को लेकर हिमांशु से विवाद हो गया, जिसके बाद उसे जाति सूचक शब्द कह गये और हिमांशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर रोहन की बेरहमी से पिटाई कर दी.
इस बात से लेकर दलित समाज में रोष है. दलित समाज जल्द से जल्द अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. साथ ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने की मांग कर रहा है. दलित समाज का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.
इस मामले में एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक लड़के की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. इस वीडियो की जांच करके इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है, जिसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इन आरोपियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :
- गुजरात को आज मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, PM दिखाएंगे हरी झंडी, पढ़ें इस ट्रेन की
- खासियतआपके क्रेडिट कार्ड के नए नियम शनिवार से होंगे लागू, जानिए इस बारे में सब कुछ..
- 'अब मैदान साफ है तो...' : NDTV से बोले कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में शामिल दिग्विजय सिंह
Video: SC ने महिलाओं को दिया एक और बड़ा अधिकार, कहा- सुरक्षित गर्भपात का सभी को हक