1 लाख का कुख्यात अपराधी रोमिल वोहरा एनकाउंटर में ढेर, जानें पूरी क्राइम कुंडली

रोमिल वोहरा एक 22 वर्षीय कुख्यात अपराधी था, जो हरियाणा के यमुनानगर का निवासी था. वह काला राणा-नोनी राणा गैंग का सक्रिय शूटर था और हरियाणा व आसपास के क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस ने कुख्यात अपराधी रोमिल वोहरा को मुठभेड़ में मार गिराया. वोहरा पर कई हत्याओं और आपराधिक मामलों में वॉन्टेड था था

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
चंडीगढ़:

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर मंगलवार तड़के कुख्यात अपराधी रोमिल वोहरा संग पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने रोमिल वोहरा को ढेर कर दिया. ये दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ का ज्वाइंट ऑपरेशन था, जिसमें रोमिल वोहरा को दबोचने की कोशिश की जा रही थी. यमुनानगर के शांतनु हत्याकांड सहित कई आपराधिक मामलों में पुलिस को रोमिल वोहरा की तलाश थी. इस मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अहम भूमिका निभाई, जिसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

मुठभेड़ का विवरण

हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को इनपुट मिला था कि रोमिल वोहरा दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर है. दिल्ली हरियाणा बार्डर पर चेकिंग की जा रही थी तब उसको रुकने को कहा. इसके बाद उसने सीधे पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गई, इस जवाबी कार्रवाई में रोमिल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

कौन था रोमिल वोहरा?

यमुनानगर की अशोक नगर कॉलोनी का रहने वाला रोमिल वोहरा काला राणा-नोनी राणा गैंग का सक्रिय शूटर था. वह हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों में शामिल था. पुलिस के अनुसार, रोमिल ने हाल ही में यमुनानगर में शराब कारोबारी शांतनु की हत्या की थी. इसके अलावा, वह 2024 के यमुनानगर ट्रिपल मर्डर केस में भी मुख्य आरोपी था, जिसमें बीजेपी नेता नरेंद्र राणा के चचेरे भाई वीरेंद्र राणा, शराब ठेकेदार अर्जुन राणा और पंकज मलिक की हत्या शामिल थी.

Advertisement
  • कई हत्याओं और दिल्ली में हथियार मामलों के सिलसिले में वांछित था गैंगस्टर रोमिल वोहरा
  • अपराधी रोमिल वोहरा कुख्यात काला राणा-नोनी राणा गिरोह का शूटर था.
  • हरियाणा सरकार ने उस पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.
  • कुख्यात गैंगस्टर रोमिल वोहरा पर था 3 लाख रुपये का इनाम

आपराधिक इतिहास और इनाम

रोमिल पर हत्या, चोरी और उगाही समेत कई गंभीर मामलों में शामिल होने का आरोप था. पुलिस का दावा है कि उसने पिछले आठ महीनों में चार हत्याएं की थीं. उसको पकड़ने के लिए पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

Advertisement

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि रोमिल काला राणा-नोनी राणा गैंग का प्रमुख मेंबर था और उसका आपराधिक नेटवर्क हरियाणा के कई क्षेत्रों में फैला हुआ था. इस मुठभेड़ को दिल्ली और हरियाणा पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. मुठभेड़ में घायल दो पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है. पुलिस अब रोमिल के गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है ताकि इस आपराधिक नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IRCTC New Rule: Railway Tatkal Ticket Booking में बड़ा बदलाव, Aadhar, OTP देंगे Agents को झटका!