ISI के दम पर उछल रहा कनाडा में मौजूद गैंगस्टर, इटली में एक गैंगस्टर की हत्या का दावा कर दिल्ली पुलिस को दी धमकी

लखबीर सिंह ने लिखा, "दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सभी अफसरों की फोटो हमारे पास है. अगर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के किसी भी अफसर ने पंजाब में कदम रखा तो उसका अंजाम बुरा होगा."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा ने दिल्ली पुलिस स्पेशल को खुली धमकी दी है.
नई दिल्ली:

कनाडा में मौजूद गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा ने दिल्ली पुलिस स्पेशल को खुली धमकी दी है. लखबीर सिंह को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का समर्थन है. पंजाब से फरार होकर कनाडा में छुपे लखबीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दिल्ली पुलिस स्पेशल को खुली धमकी दी है.

लखबीर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर दावा किया है कि उसने इटली में गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी का मर्डर करवा दिया है. लखबीर सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हरप्रीत सिंह, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और रॉ के लिए मुखबिरी कर रहा था, इसलिए उसकी मैंने हत्या करवा दी है."

लखबीर सिंह ने लिखा, "दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सभी अफसरों की फोटो हमारे पास है. अगर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के किसी भी अफसर ने पंजाब में कदम रखा तो उसका अंजाम बुरा होगा."

लखबीर सिंह पर पंजाब में कई मामले दर्ज हैं. हाल ही में शिवसेना नेता की हत्या के मामले में और मोहाली RPG अटैक में लखबीर सिंह का नाम जांच में आया था. लखबीर सिंह खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के साथ मिलकर ISI के इशारे पर काम करता है.

1 दिन पहले हरविंदर सिंह रिंदा की पाकिस्तान में मौत की खबर सामने आई है. खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, उसकी मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हुई है. पंजाब में दर्जनों बड़ी घटनाओं के पीछे रिंदा का नाम लगातार सामने आ रहा था. हथियार सप्लाई, टारगेट किलिंग से लेकर गैंगस्टरों से गठजोड़ और फंडिंग में रिंदा शामिल था.
 

यह भी पढ़ें-  

Featured Video Of The Day
Donald Trump की Oath के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio से मिले S Jaishankar | America | QUAD