यूपी: बाप-बेटी ने ज्वेलर्स की आंखों में मिर्च झोंक कर चेन लूटी, बेटी को दुकानदार ने पकड़ा

घटना गाजियाबाद (Ghaziabad) के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मालीवाड़ा स्थित श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स शॉप की है. पूरी वारदात ज्वेलरी शॉप में लगे CCTV में कैद हुई है. युवती को ज्वेलर्स ने पुलिस (Police) के हवाले कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ज्वेलरी शॉप में बाप-बेटी दुकानदार से सोने की चेन देखते हुए.
गाजियाबाद:

गाजियाबाद ( Ghaziabad) के सिहानी गेट इलाके में एक ज्वेलरी शॉप (Jewelery Shop) में घुसे बाप-बेटी ने दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर सोने की चेन लूट ली. इसके बाद दोनों दुकान से बाहर भागने लगे. इस दौरान दुकानदार ने बेटी को पकड़ लिया, लेकिन बाप चेन लेकर फरार हो गया. घटना सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) में कैद हो गई है. घटना गाजियाबाद के श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स शॉप की है. युवती को ज्वेलर्स ने पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस मामले में आरोपी युवती से पूछताछ शुरू कर दी है.

बुधवार देर शाम तकरीबन 7 बजे  पिता और पुत्री दुकान पर पहुंचे थे. उन्होंने ज्वेलर्स से सोने की चेन दिखाने के लिए कहा. करीब 3O मिनट तक वे सोने की चेन पसंद करते रहे. इसी बीच अचानक युवती ने बैग में रखा मिर्ची पाउडर निकाला और सर्राफा व्यापारी पवन गर्ग की आंख में झोंक दिया. मौका पाते ही बाप दो सोने की चेन उठाकर फरार हो गया.

वहीं फुर्ती दिखाते हुए काउंटर पर बैठे दूसरे व्यक्ति ने लड़की को पकड़ लिया, लेकिन बाप फरार हो गया. इस दौरान शोर सुनकर दुकान के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई. युवती ने पूछताछ में खुद को राजनगर एक्सटेंशन स्थित गुलमोहर एन्क्लेव निवासी बताया. युवती के अनुसार, लूट में उसका पिता भी शामिल था जो फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

 ये भी पढ़ें: 

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ खत्म, 25 जुलाई को दोबारा बुलाया | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Gangnani में कैसे बना लोहे का Bailey bridge? Indian Army की युद्धस्तर की कहानी | Uttarakhand News
Topics mentioned in this article