छत्तीसगढ़ में कारोबारी-अधिकारियों के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 40 करोड़ की संपत्ति जब्त

छापेमारी के दौरान ED ने कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइसेज़ भी जब्त किए हैं, जिनसे कई संदिग्ध लेनदेन, दूसरे लोगों से संबंध और अपराध से कमाई गई रकम के इस्तेमाल का खुलासा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रायपुर:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 30 और 31 जुलाई 2025 को छत्तीसगढ़ में मेडिकल उपकरण और रिएजेंट खरीद घोटाले के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत छापेमारी और जब्ती की कार्रवाई की. यह कार्रवाई कुल 20 ठिकानों पर की गई, जिनमें शशांक चोपड़ा, उनके परिवार के सदस्यों, उनकी फर्म और उनके सहयोगियों के आवासीय और दफ्तरों के ठिकाने शामिल थे. इनमें कुछ छत्तीसगढ़ सरकार के अफसरों के ठिकाने भी शामिल हैं.

इस कार्रवाई के दौरान ED ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियां जब्त की हैं. इसमें बैंक खातों में जमा पैसा, फिक्स्ड डिपॉजिट्स, डिमैट अकाउंट में मौजूद शेयर और कुछ वाहन शामिल हैं. यह कार्रवाई PMLA की धारा 17 के तहत की गई.

ED की जांच ACB/EOW रायपुर की एक FIR के आधार पर शुरू हुई थी, जो मोक्शित कॉर्पोरेशन और छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) और स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (DHS) के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की गई थी. आरोप है कि शशांक चोपड़ा ने इन अफसरों के साथ मिलकर टेंडर प्रक्रिया में हेरफेर की, फर्जी डिमांड रेज की गई और मेडिकल उपकरण तथा रिएजेंट्स को जरूरत से कहीं ज्यादा कीमत पर सप्लाई किया.

इसे भी पढ़ें: 60 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नवीन रोहरा गिरफ्तार, छांगुर बाबा केस से जुड़ा है मामला

ED की जांच में सामने आया कि CGMSCL ने मेडिकल उपकरण और रिएजेंट्स की खरीद के लिए जो टेंडर निकाले थे, उन्हें मोक्शित कॉर्पोरेशन ने एक कार्टेल बनाकर और CGMSCL, DHS के अधिकारियों व अन्य फर्मों के साथ मिलीभगत कर हासिल किया. इसके बाद उन्हीं उपकरणों को काफी महंगे दामों पर सरकार को सप्लाई किया गया, जिससे कंपनी ने भारी मुनाफा कमाया और सरकारी खजाने को नुकसान हुआ.

छापेमारी के दौरान ED ने कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइसेज़ भी जब्त किए हैं, जिनसे कई संदिग्ध लेनदेन, दूसरे लोगों से संबंध और अपराध से कमाई गई रकम के इस्तेमाल का खुलासा हुआ है. मामले की जांच अब भी जारी है.

इसे भी पढ़ें: 166 करोड़ की क्रिप्टो ठगी मामले में मास्टरमाइंड चिराग तोमर की 42.8 करोड़ की संपत्ति जब्त

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloud Burst: उत्तरकाशी-ऋषिकेश हाईवे पर जबरदस्त Landslide | NDTV Ground Report | Top News