जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े 10 ठिकानों पर ED की रेड, दो हफ्ते में दूसरा छापा

दो हफ्तों में जैन के ठिकानों पर ईडी की यह दूसरी रेड है. इससे पहले 6 जून को भी ईडी के अधिकारियों ने जैन से जुड़े सात ठिकानों पर छापेमारी की थी. सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (शुक्रवार, 17 जून) सुबह जेल में बंद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendra Jain) और उनके सहयोगियों से जुड़े कुल दस ठिकानों पर छापेमारी की है. ये सभी ठिकाने दिल्ली-NCR में हैं. लाला जीवन विज्ञान ट्रस्ट और करोल बाग मसाले (KBM) के मालिक के ठिकानों पर भी ईडी अफसरों ने छापेमारी की है. 

दो हफ्तों के अंदर जैन के ठिकानों पर ईडी की यह दूसरी रेड है. इससे पहले 6 जून को भी ईडी के अधिकारियों ने जैन से जुड़े सात ठिकानों पर छापेमारी की थी. सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं.

पिछली छापेमारी में ईडी द्वारा कथित तौर पर दावा किया गया था कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों के यहां छापेमारी में करोड़ों रुपये कैश और आभूषण बरामद किया गया था. प्रवर्तन दावा किया गया था कि तब छापेमारी में प्रकाश ज्वैलर के यहां 2.23 करोड़ कैश मिला था जबकि एक अन्य सहयोगी वैभव जैन के यहां  41.5 लाख कैश और 133 सोने के सिक्के मिले. जबकि जीएस मथारू के यहां 20 लाख रुपये कैश मिला है. 

"कुछ याद नहीं पर मंत्री बने हुए हैं", सत्येंद्र जैन के याददाश्त चले जाने के बयान पर बीजेपी नेताओं ने साधा निशाना

ईडी के मुताबिक, छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए थे. साथ ही कुल 2.85 करोड़ रुपये नकद और 133 सोने के सिक्के मिले हैं, जिनका वजन 1.80 किलो के करीब है, जिनके स्रोत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी. 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर अपना आदेश मंगलवार को सुरक्षित रख लिया था. जैन को धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है. विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने ईडी के साथ ही जैन की दलीलों को सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम कानून की आपराधिक धाराओं के तहत जैन को हिरासत में लिया था. वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisement

वीडियो : सत्येंद्र जैन के सहयोगियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, AAP ने उठाए सवाल

Featured Video Of The Day
Ashwin Retirement: संन्यास की कहानी में नया ट्विस्ट! आश्विन के बाद अगला नंबर Virat Kohli का ?