VIDEO: वॉक कर रही महिला पर झपटा कुत्ता, बुरी तरह नोंचा, लोगों ने मुश्किल से बचाई जान

देश में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब गुरुग्राम की पॉश सोसायटी में एक महिला को पालतू कुत्ते ने बुरी तरह जख्मी कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुरुग्राम की एक पॉश सोसायटी में एक महिला पर पालतू कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया
  • कुत्ते ने महिला को बुरी तरह जख्मी कर दिया, आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से महिला को बचाया
  • महिला को बचाने के लिए लोगों कुत्ते पर पर लात-का सहारा लेना पड़ा, तब जाकर कुत्ता पीछे हटा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुरुग्राम:

देश में कुत्तों के हमलों में कई लोगों की जान जा चुकी है. सिर्फ गलियों के आवारा कुत्ते ही नहीं बल्कि घरों के पालतू कुत्ते भी लोगों पर हमले कर उन्हें बुरी तरह नोंच दे रहे हैं. ताजा मामला गुरुग्राम की एक पॉश सोसायटी से सामने आया है. जहां कुछ लोग सोसायटी में आराम से टहलते नजर आ रहे हैं. यहीं पर एक औरत अपने पालतू कुत्ते को लेकर चलती दिखाई दे रही है. तभी सामने से आ रही महिला पर कुत्ता तेजी से टूट पड़ता है और उसे घायल कर देत ाहै.

टहल रही महिला पर टूटा पड़ा कुत्ता

महिला पर कुत्ता तेजी से झपटकर उसे बुरी तरह नोंच देता है, बहुत छुड़ाने पर भी कुत्ता महिला को अपने जबड़े में खतरनाक ढंग से दबा के रखता है. आसपास खड़े लोग काफी देर तक मशक्कत करते हैं तब जाकर कुत्ता बड़ी मुश्किल से महिला का हाथ छोड़ता है. महिला को छुड़ाने के लिए लोगों को कुत्ते पर लात बरसानी पड़ती है तब जाकर वो किसी तरह पीछे हटता है, लेकिन तब तक कुत्ता महिला को बुरी तरह घायल कर चुका था.

कुत्ते के हमले का वीडियो देख जाएंगे सहम

सोशल मीडिया पर आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुत्ता महिला पर किस कदर टूट पड़ता है और उसे अपने खतरनाक दांतों से उसके हाथ पर काट लेता है. ये वीडियो देखने के बाद कोई भी डर जाएगा. बात सिर्फ आवारा कुत्तों की नहीं बल्कि पालतू कुत्ते भी लोगों पर हमले कर दे रहे हैं. एक और गौर करने वाली बात ये है कि महिला कुत्ते को कुछ नहीं कहती वो तो कुत्ते को बिना देखे चुपचाप चले जा रही है, लेकिन फिर भी कुत्ता उस पर हमला कर बुरी तरह नोंच देता है.

Featured Video Of The Day
Mumbai News: महीने के 40-50 लाख कमाता था सरकारी अधिकारी, तंग आकर पत्नी ने किया सुसाइड