फरीदाबाद के सूरजकुंड में मिले शव की जांच के लिए पहुंची दिल्ली की महरौली पुलिस

फरीदाबाद के सूरजकुंड में एक सूटकेस में काफी पुराना शव मिला जिसमें सिर्फ कमर के नीचे का हिस्सा था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड की जांच में लगी महरौली थाने की पुलिस की टीम गुरुवार को उस समय एक्टिव हो गई जब फरीदाबाद के सूरजकुंड में एक सूटकेस में काफी पुराना शव मिला. सूटकेस में शव का सिर्फ कमर के नीचे का हिस्सा था. शव काफी पुराना था और पूरी तरह से गल गया था. 

फरीदाबाद पुलिस की ओर से सूचना मिलने के बाद महरौली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस को शक है कि कहीं शव का यह हिस्सा श्रद्धा का न हो. शव के इस हिस्से का फरीदाबाद में ही डीएनए टेस्ट होगा. 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद अगर यह श्रद्धा के शव के टुकड़े निकलते हैं तो दिल्ली पुलिस फरीदाबाद में भी जांच के लिए जाएगी. फिलहाल फरीदबाद और दिल्ली पुलिस आसपास के इलाके में शव के शेष हिस्से को बरामद करने का प्रयास कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Pakistan से Drone के जरिए Punjab आए खतरनाक हथियार, International Arms Racket का भंडाफोड़
Topics mentioned in this article