ये कैसा शौक! साइंस ग्रेजुएट महिला को बना डाल चोर, AIIMS हॉस्टल में घुसकर किया हाथ साफ

आरोपी महिला ने बताया कि उसे महंगी ज्वेलरी पहनने का बहुत शौक है. पहले भी वह चोरी की वारदातें कर चुकी है. एम्स हॉस्पिटल में घूमते हुए उसे पता चला कि डॉक्टरों के हॉस्टल के कमरे अक्सर खुले रहते हैं. तभी उसने डॉक्टर की ड्रेस पहनकर चोरी करने की योजना बनाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये कैसा शौक! साइंस ग्रेजुएट महिला को बना डाल चोर, AIIMS हॉस्टल में घुसकर किया हाथ साफ
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला गाजियाबाद के बृज विहार की रहने वाली है.
नई दिल्ली:

कई बार लोग अपना शौक पूरा करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. उन्हें सही और गलत की समझ तक नहीं रहती है. दिल्ली से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर एक साइंस ग्रेजुएट महिला गहनों का शौक पूरा करने के लिए चोर बन गई. इस महिला ने पूरी प्लानिंग के साथ एम्स हॉस्टल से चोरी कर डाली. ये मामला दक्षिण जिले के हौज खास थाना इलाके स्थित एम्स हॉस्पिटल के हॉस्टल का है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला डॉक्टर की ड्रेस पहनकर हॉस्टल में घुसती थी और मौके का फायदा उठाकर कमरे में रखी ज्वेलरी और नकदी चुरा लेती थी.

आरोपी महिला के पास से बरामद सामान-

  • 02 सोने की चेन,
  • 01 सोने की अंगूठी,
  • 01 जोड़ी सोने की बालियां,
  • 01 सोने का कड़ा,
  • 4500 नकद
  • 522 मलेशियन रिंगिट
  • चोरी में इस्तेमाल की गई स्कूटी

27 मार्च, 2025 को एक डॉक्टर ने एम्स हॉस्टल स्थित अपने कमरे से दो सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने की बालियां, एक सोने का कड़ा, 20,000 हजार नगद और 700 मलेशियन रिंगिट चोरी होने की शिकायत हौज खास थाने में दी थी. इस पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस टीम ने एम्स परिसर में लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और एक संदिग्ध महिला को डॉक्टर की ड्रेस में घूमते पाया. वह कई हॉस्टल कमरों को खोलने की कोशिश कर रही थी. तकनीकी निगरानी और मैनुअल इनपुट्स के माध्यम से महिला की पहचान की गई.

CCTV से यह भी पता चला कि वह एक स्कूटी से आ-जा रही थी. स्कूटी के मालिकाना हक की जानकारी लेकर टीम ने गाजियाबाद  में छापेमारी कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी अंकित साउथ अंकित चौहान ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि गाजियाबाद के बृज विहार की रहने आरोपी महिला ने मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया है और साइंस से ग्रेजुएट की पढ़ाई कर चुकी है. एक प्राइवेट अस्पताल में लैब असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुकी है.

Advertisement

ज्वेलरी पहनने का शौक

आरोपी महिला ने बताया कि उसे महंगी ज्वेलरी पहनने का बहुत शौक है. पहले भी वह चोरी की वारदातें कर चुकी है. एम्स हॉस्पिटल में घूमते हुए उसे पता चला कि डॉक्टरों के हॉस्टल के कमरे अक्सर खुले रहते हैं. तभी उसने डॉक्टर की ड्रेस पहनकर चोरी करने की योजना बनाई.

Advertisement

ये भी पढ़ें-बरेली में शादी की 25वीं सालगिरह का जश्न बना मातम में तब्दील, डांस करते-करते शख्स की हार्ट अटैक से मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 26/11 जैसी आशंका, Gujarat-Rajasthan Border पर मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर रोक