दिल्ली: जेल में बंद कैदी ने जांच करने आई डॉक्टर से की रेप की कोशिश

आरोपी ने चिकित्सक से बलात्कार की भी कोशिश की. हालांकि चिकित्सक ने अलार्म के जरिए सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आरोपी बलात्कार के एक मामले में जेल में बंद है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मंडोली जेल में एक विचाराधीन कैदी ने एक जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक से कथित तौर पर छेड़छाड़ की और बलात्कार का प्रयास किया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उक्त घटना सोमवार को उस समय हुई जब चिकित्सक सभी कैदियों की नियमित जांच कर रहीं थीं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आरोपी पहले स्नानगृह में छिप गया और बाद में कथित तौर पर उसने चिकित्सक से छेड़छाड़ की. आरोपी ने चिकित्सक से बलात्कार की भी कोशिश की. हालांकि चिकित्सक ने अलार्म के जरिए सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया. इसके बाद वह किसी तरह आरोपी को धक्का दे कर वहां से भागने में कामयाब रहीं.

ये भी पढ़ें-बीजेपी सांसद रवि किशन से ₹3 करोड़ की ठगी, पुलिस केस दर्ज

जेल के एक अधिकारी ने कहा, ''कैदी को तुरंत पकड़ लिया गया.'' अधिकारियों ने बताया कि जेल अधिकारियों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया और तदनुसार कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है. उन्होंने कहा, ''हमने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और प्रक्रिया के अनुसार हर्ष विहार थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.'' जेल अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए जेल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. आरोपी बलात्कार के एक मामले में जेल में बंद है.

VIDEO: राजस्‍थान कांग्रेस संकट: अशोक गहलोत को क्‍लीन चिट, 3 नेताओं पर कार्रवाई की सिफारिश

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Visa के लिए 400 दिन का इंतजार क्या अब हो जाएगा कम? MEA Spokesperson Randhir Jaiswal क्या बोले?
Topics mentioned in this article