मुंबई ब्लास्ट की तर्ज पर 1.5 KG RDX से धमाके की फिराक में थे कथित आतंकी, पूछताछ में खुलासा 

सूत्रों के मुताबिक कथित आतंकी बड़ी ट्रेन के रुट्स और उनके टाइमिंग की डिटेल्स इकठ्ठा कर रहे थे. इन्हें उन ब्रिज और रेलवे लाइन की रेकी करनी थी जहाँ ब्लास्ट होने पर जबरदस्त कैसुअलिटी हो सकती थी. सूत्रों ने बताया कि आतंकी 1993 के मुंबई बम धमाकों की तर्ज पर बड़े धमाके की फिराक में थे. इन धमाकों में RDX का इस्तेमाल होना था.

मुंबई ब्लास्ट की तर्ज पर 1.5 KG RDX से धमाके की फिराक में थे कथित आतंकी, पूछताछ में खुलासा 

यूपी से गिरफ्तार जीशान ने एमबीए किया हुआ है और दुबई में बतौर अकाउंटेंट काम कर चुका है.

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सेल ने मंगलवार को कथित तौर पर छह संदिग्ध आतंकियों  (Six terrorists Arrested) को गिरफ्तार किया है, जिसमें पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाला ओसामा (Osama) और ज़ीशान क़मर (Zeeshan Qamar) शामिल है. दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओसामा और ज़ीशान ने पूछताछ में बताया है कि उन्हें ब्रिज और रेलवे ट्रैक उड़ाने की ट्रेनिंग दी गयी थी.

सूत्रों के मुताबिक कथित आतंकी बड़ी ट्रेन के रुट्स और उनके टाइमिंग की डिटेल्स इकठ्ठा कर रहे थे. इन्हें उन ब्रिज और रेलवे लाइन की रेकी करनी थी जहाँ ब्लास्ट होने पर जबरदस्त कैसुअलिटी हो सकती थी. सूत्रों ने बताया कि आतंकी 1993 के मुंबई बम धमाकों की तर्ज पर बड़े धमाके की फिराक में थे. इन धमाकों में RDX का इस्तेमाल होना था. 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन संदिग्ध आतंकियों के पास से जो दो IED मिली हैं, उसमें जो एक्सप्लोसिव है, वो RDX है जिसका वजन करीब 1.5 किलो है. इतना RDX की ये दोनों IED में भारी तबाही मचाने की क्षमता  है. इन लोगों से पूछताछ के बाद कई सारे ऐसे लोगों की जानकारी भी मिल रही है, जो इनके लिए स्लीपर सेल के तौर पर काम करते थे. पुलिस इस मामले में आने वाले दिनों में कुछऔर गिरफ्तारियां कर सकती है. 

पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों को ओमान से बोट के जरिये ईरान की समुद्री सीमा तक ले जाया गया था और वहां से दूसरी बोट के जरिये गांदरबल जियोनी पहुंचाए गए थे. फिर वहां से थट्टा के फार्म हाउस ले जाए गए थे, जहां इनकी ट्रेनिंग हुई थी.

मुम्बई एटीएस की टीम भी दिल्ली में मौजूद है. मुम्बई एटीएस के अधिकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और जान मोहम्मद से पूछताछ कर सकते हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन दोनों के अलावा चार अन्य  मोहम्मद अबु बकर, जान मोहम्मद शेख, मोहम्मद आमिर जावेद और मूलचंद लाला को भी गिरफ्तार किया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यूपी से गिरफ्तार जीशान ने एमबीए किया हुआ है और दुबई में बतौर अकाउंटेंट काम कर चुका है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह इंडिया आ गया और फिर यहां पर वह खजूर का धंधा करने लगा.