नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया. विरोध प्रदर्शन में हुई झड़पों में कम से कम उन्नीस लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए थे. नेपाली सेना ने मंत्रियों को उनके आवासों से हटाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात कर सुरक्षा बढ़ाई.