दिल्ली : पड़ोसी ने विवाद होने पर पिटबुल डॉग से हमला कराया, महिला घायल

दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में घर के सामने शौच कराने से मना करने पर पड़ोसी ने अपना पिटबुल डॉग छोड़ दिया

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महिला पर पिटबुल डॉग के हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में रहने वाली एक महिला ने एक पिटबुल डॉग के मालिक से डॉग को अपने घर के बाहर शौच कराने से मना किया तो उसने डॉग को महिला के ऊपर ही छोड़ दिया. पिटबुल डॉग ने महिला को काटकर घायल कर दिया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई. स्वरूप नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

स्वरूप नगर इलाके की रहने वाली रिया देवी नाम की महिला की अपने पड़ोसी से कहासुनी हो गई. इस पर पड़ोसी ने महिला पर अपने पिटबुल डॉग छोड़ दिया. कुत्ते ने रिया देवी को कई जगह काटकर घायल कर दिया. 

महिला का आरोप है कि पिटबुल प्रजाति के कुत्ते का मालिक हर रोज उनके दरवाजे पर कुत्ते से शौच करवाता है और गली में गंदगी फैलाता है. शुक्रवार को सुबह रिया देवी ने सीसीटीवी कैमरे में पड़ोसी को अपने कुत्ते को उनके घर के सामने शौच करवाते हुए देखा. उन्होंने इसका विरोध किया और कुत्ते मालिक अपने पड़ोसी से कुत्ते को घर के सामने शौच नहीं कराने के लिए कहा. कुत्ते के मालिक को यह बात नागवार गुजरी और उसने महिला से झगड़ा शुरू कर दिया. 

पीड़ित महिला का आरोप है कि पड़ोसी ने उसको डराने क लिए पिटबुल डॉग को उसके ऊपर छोड़ दिया. रिया देवी को कुत्ते ने शरीर पर हाथ-पैर समेत पांच जगहों पर काटकर घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने महिला को कुत्ते से छुड़ाया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई.

पिटबुल प्रजाति के डॉग खतरनाक और आक्रामक होते हैं. इनके हमले से इंसान की मौत भी हो सकती है. इस घटना को लेकर आसपास रहने वाले लोग बेहद डरे हुए हैं. पिटबुल डॉग के खौफ के चलते लोग अपने बच्चों को गली में खेलने के लिए भी नहीं भेजते हैं. 

स्वरूप नगर थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -

गुरुग्राम: 'पिटबुल' के हमले में घायल हुई महिला को मिलेगा 2 लाख रुपये का मुआवजा

कुत्ते के गंदगी फैलाने पर युवक ने की आपत्ति, मालकिन ने जड़ दिया थप्पड़

गाजियाबाद में पिटबुल, रॉटवीलर और डोगो अर्जेंटीनो प्रजातियों के कुत्ते पालने पर पाबंदी

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: भारत और कुवैत के बीच हो सकते हैं ये अहम समझौते
Topics mentioned in this article